UP Elections Results 2022: 1993 से लेकर अब तक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया (Raja Bhaiya) अपनी रियासत कुंडा से लगातार 6 बार निर्दलीय जीतते आए हैं पर इस बार राजा भैया अपना राजनीतिक दल बना कर मैदान में है. रुझानों में राजा भैया आगे चल रहे हैं. राजा भैया के राजनैतिक दल का नाम जनसत्ता दल है. 52 साल के राजा भैया स्नातक हैं और उन पर आपराधिक मामला भी दर्ज है. उनकी चल संपत्ति की बात करें तो यह ₹15.8 करोड़ है जबकि अचल संपत्ति ₹7.9 करोड़ है. उनकी कुल संपत्ति ₹23.7 करोड़ है. वहीं इस सीट से गुलशन यादव पीछे चल रहे हैं.
बता दें कि यूपी में 403 सीटों के रुझान आ चुके हैं. 1.42 मिनट तक बीजेपी 267 सीटों पर, समाजवादी पार्टी 131 सीटों पर, बीएसपी 2, कांग्रेस 1 और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों की मतगणना के ताजा रुझानों में बीजेपी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन PM नरेंद्र मोदी के संसदीय इलाके वाराणसी में BJP का हाल गड़बड़ है. योगी सरकार के मंत्री पर हार का खतरा मंडरा रहा है. वाराणसी दक्षिण सीट से योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी पर हार का खतरा मंडरा गया है. सपा के उम्मीदवार किशन दीक्षित उनसे एक हजार वोट से आगे चल रहे हैं. हालांकि, पूरे राज्य में NDA 267 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि सपा गठबंधन दो नंबर पर रहते हुए 131 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
ताजा रुझानों में बीजेपी की जीत की ओर बढ़त देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर बड़ी तादाद में समर्थक जश्न मनाने पहुंचे हैं. हालांकि, योगी आदित्यनाथ लखनऊ में है, बावजूद गोरखनाथ मंदिर में समर्थकों ने पहुंचना शुरू कर दिया है.