UP चुनाव: BJP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 50 विधायकों की हो सकती है छुट्टी

इस बात की चर्चा तेज है कि बीजेपी इस लिस्ट में 50 से ज़्यादा मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ज़्यादा से ज्यादा सीटिंग विधायकों का टिकट काटने का मन बना चुकी थी लेकिन तीन पिछड़ी जातियों के मंत्रियों के पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी ने अपनी रणनीति बदल दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UP Polls 2022: बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर सकती है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए बीजेपी (BJP) आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर सकती है. नई दिल्ली में पिछले दो दिन से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर आख़िरी मुहर लगेगी.  

403 सदस्यों वाली विधान सभा के चुनाव के लिए बीजेपी अब तक 197 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. माना जा रहा है कि आज करीब डेढ़ सौ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो जाएगा. बीजेपी आज ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद अपने सहयोगी दलों अनुप्रिया पटेल के अपना दल और निषाद पार्टी की सीटों का भी ऐलान करेगी.

इस बात की चर्चा तेज है कि बीजेपी इस लिस्ट में 50 से ज़्यादा मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ज़्यादा से ज्यादा सीटिंग विधायकों का टिकट काटने का मन बना चुकी थी लेकिन तीन पिछड़ी जातियों के मंत्रियों के पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी ने अपनी रणनीति बदल दी है.

उत्तर प्रदेश चुनाव : बागपत में सपा-आरएलडी गठबंधन पर खतरे के बादल मंडरा रहे

लखनऊ की कैंट सीट समेत कई सीटों पर पार्टी के अंदर टिकट दावेदारों के बीच घमासान है. वहां एक सीट पर कई मज़बूत दावेदार दिख रहे हैं. सपा से बीजेपी में आई अपर्णा यादव भी रेस में बताई जा रही हैं.

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में फ‍िर टकरा रहे ‘रिश्ते', अमेठी के राज परिवार में भी खींचतान

बीजेपी आज ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ करहल से पार्टी उम्मीदवार भी तय कर सकती है. मैनपुरी की यह सीट यादव बहुल सीट मानी जाती है और सपा का गढ़ कही जाती है.


 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?