'BJP के 2 अधिकारियों की टिप्पणी आपत्तिजनक और निंदनीय', पैगंबर विवाद पर बोला अमेरिका

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, हम भाजपा के दो अधिकारियों द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा करते हैं लेकिन हमें यह देखकर खुशी हुई कि पार्टी ने सार्वजनिक रूप से उन टिप्पणियों की निंदा की है."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
वाशिंगटन:

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो अधिकारियों  (नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल) द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर की गई टिप्पणी की निंदा की है, जिसने मुस्लिम देशों में हंगामा मचा दिया है. 

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, हम भाजपा के दो अधिकारियों द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा करते हैं लेकिन हमें यह देखकर खुशी हुई कि पार्टी ने सार्वजनिक रूप से उन टिप्पणियों की निंदा की है."

उन्होंने कहा, "हम धर्म या आस्था की स्वतंत्रता सहित मानवाधिकार संबंधी चिंताओं पर भारत सरकार के साथ वरिष्ठ स्तर पर नियमित रूप से जुड़ते रहे हैं और हम भारत को मानवाधिकारों के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."

पैगंबर पर टिप्‍पणी को लेकर हुई हिंसा के विरोध में देशव्‍यापी प्रदर्शन करेगा बजरंग दल

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने 26 मई को पैगंबर मोहम्मद पर एक टेलीविजन डिबेट में टिप्पणी की थी, जिसका इस्लामिक देशों में विरोध हो रहा है और उसके खिलाफ प्रदर्शनों को गति मिली है.

बीजेपी नेताओं की टिप्पणी का धनी अरब देशों में राजनयिक स्तर पर विरोध किया गया, जहां आमतौर पर भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों का आनंद लिया जाता रहा है. बांग्लादेश में भी प्रदर्शनकारियों ने प्रधान मंत्री शेख हसीना से इस मामले में भारत से औपचारिक निंदा की मांग करने को कहा है.

'अहंकार और पूर्वाग्रह को त्यागना महत्वपूर्ण है' : पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर हो रहे विवाद में अब चीन भी कूदा

Advertisement

उधर, बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कढ़ोर कार्रवाई की है. बीजेपी ने जहां नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है, वहीं नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

वीडियो : पैगंबर विवाद को लेकर हुई हिंसा में 70 नामजद सहित 5 हजार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन