चेन्नई में भारी बारिश से दो लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया

बुधवार को बारिश थम गई. लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

चेन्नई में मंगलवार रात हुई भारी बारिश में दो लोगों की मौत हो गई. बारिश के बाद शहर और इसके बाहरी क्षेत्र के कई इलाके जलमग्न हो गए. एक व्यक्ति को करंट लग गया, जबकि एक महिला की दीवार गिरने से मौत हो गई. 

तमिलनाडु सरकार ने बुधवार सुबह चेन्नई, तिरुवल्लूर और रानीपेट जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में बारिश की छुट्टी का ऐलान कर दिया था. 

हालांकि, बुधवार को बारिश थम गई. लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए हैं.

तीन दशकों में पहली बार, शहर के मुख्य क्षेत्र नुंगमबक्कम में एक ही दिन में 8 सेंटीमीटर, उपनगरीय रेड हिल्स में 13 सेंटीमीटर और पेरंबूर में 12 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. तमिलनाडु में व्यापक वर्षा हुई और वर्षा एक सेंटीमीटर से 9 सेंटीमीटर के बीच दर्ज की गई, जिसमें कावेरी डेल्टा क्षेत्र और कन्याकुमारी जैसे तटीय क्षेत्र शामिल हैं. तमिलनाडु में 29 अक्टूबर को उत्तरपूर्व मानसून की बारिश शुरू हुई.

बारिश को देखते हुए यहां दो सब-वे बंद कर दिए गए और शहर में यातायात जाम और वाहनों की धीमी आवाजाही देखी गई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शीर्ष अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और उन्हें शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट सहित कम से कम 8 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई.

यह भी पढ़ें-

ट्रेन से गिरते बच्चे की आरपीएफ जवान ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो
दिल्ली के अशोक नगर में ट्रिपल मर्डर : नौकरी से निकालने पर हुई हत्या, जानें पूरा मामला
आज भी दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, 'बहुत खराब' स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स

Advertisement

Video : सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: Rajiv Pratap Rudy का दबदबा बरकरार, Sanjeev Balyan हारे | Result