यूपी के हमीरपुर में दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जले दो लोग

कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमीरपुर सीमा के पास दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों ट्रकों के ड्राइवर्स और हेल्पर इस घटना में जिंदा जल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
हमीरपुर:

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत में 4 लोगों के जिंदा जलने की ख़बर आ रही है. कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमीरपुर सीमा के पास दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों ट्रकों के ड्राइवर्स और हेल्पर इस घटना में जिंदा जल गए हैं. आए दिन देशभर में ऐसे सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है. अभी कुछ दिनों पहले ही कासगंज में भी बड़ा सड़क हादसा हुआ था.

गंगा स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली एक तालाब में पलट गई थी. इस हादसे में कई बच्चों और महिलाओं समेत 20 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी. जानकारी के मुताबिक सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है.  कासगंज में हुई सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया जाहिर किया था.

इसके साथ ही उन्होंने पीड़त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के निःशुल्क उपचार के निर्देश भी दिए थे.

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद महाराजगंज से सुप्रिया श्रीनेत का कटा टिकट

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी और खरगे शामिल

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: पहले तारीफ फिर तंज, बजट पर क्या बोलीं Priyanka Chaturvedi? | Nirmala Sitharaman