यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी के आरोप में दो गिरफ्तार: पुलिस

एक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया. बयान में कहा गया है कि दोनों ने नवंबर में '@iDevendraOffice' हैंडल का उपयोग करके 'X' पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ, एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश और अयोध्या के राम मंदिर को धमकी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों (Two Arrested For Bomb Threat ) को गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी, जिसके कारण यूपी पुलिस सतर्क हो गई और जांच शुरु कर दी. जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर इन लोगों ने राम मंदिर और योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जांच अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया. बयान में कहा गया है कि दोनों ने नवंबर में '@iDevendraOffice' हैंडल का उपयोग करके 'X' पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ, एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश और अयोध्या के राम मंदिर को धमकी दी थी.

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि alamansarikhan608@gmail.com' और 'zubairkhanisi199@gmail.com' ईमेल आईडी की मदद से धमकी दिया गया था. अधिकारियों ने जब दोनों ईमेल आईडी को चेक किया तो पता चला कि ताहर सिंह ने ईमेल अकाउंट बनाए और ओमप्रकाश मिश्रा ने धमकी भरे संदेश भेजे.

बयान में कहा गया है कि सिंह और मिश्रा दोनों गोंडा के निवासी हैं और एक पैरामेडिकल संस्थान में काम करते हैं. इसमें कहा गया है कि एसटीएफ मामले की आगे की जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Uttarakhand से Himachal तक जमकर हो रही है बर्फ़बारी | Snowfall