महाराष्‍ट्र में सी-60 कमांडो के साथ मुठभेड़ में दो नक्‍सली ढेर, मारा गया जंभुलखेड़ा विस्‍फोट का मास्‍टरमाइंड 

पुलिस बल जब इलाके की तलाशी ले रहा था, तब माओवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिस पर पुलिस बल ने जवाबी कार्रवाई की. करीब एक घंटे तक गोलीबारी जारी रही. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नक्‍सलियों के शवों के पास से एक एके-47 और एक एसएलआर बरामद हुई है.
मुंबई:

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्‍सली मारे गए हैं. छत्तीसगढ़ की सीमा के पास गुरुवार दोपहर को सी-60 कमांडो के साथ नक्‍सलियों की मुठभेड़ हुई थी. जिले के एसपी निलोत्‍पल ने बताया कि अभी तक दो नक्‍सलियों के शव मिले हैं. इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है. मारे गए नक्‍सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली पुलिस को गोपनीय सूत्रों से गोपनीय सूचना मिली थी कि नक्‍सलियों की एक बड़ी टुकड़ी पुलिस बल पर घात लगाकर हमला करने और निर्दोष आदिवासियों की हत्या करने के इरादे से छत्तीसगढ़ के मानपुर जिला के बोधीटोला के पास डेरा जमाए हुए है, जिसके बाद C-60 कमांडो द्वारा इलाके में तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया गया. 

पुलिस बल जब इलाके की तलाशी ले रहा था, तब नक्‍सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिस पर पुलिस बल ने जवाबी कार्रवाई की. करीब एक घंटे तक गोलीबारी जारी रही. 

नक्‍सलियों के शवों के पास से हथियार भी बरामद 

बाद में इलाके में तलाशी के दौरान एक एके-47 और एक एसएलआर के साथ दो पुरुष नक्‍सलियों के शव बरामद किये गये.

जंभुलखेड़ा विस्‍फोट का मास्‍टरमाइंड का शव मिला 

बरामद शवों में से एक की पहचान शुरुआत में कसानसुर दलम के डिप्टी कमांडर दुर्गेश वट्टी के रूप में की गई थी, जो 2019 जंभुलखेड़ा विस्फोट का मास्टरमाइंड था. विस्‍फोट में गढ़चिरौली पुलिस के 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. 

ये भी पढ़ें :

* महाराष्‍ट्र : गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लाख का इनामी नक्‍सली ढेर, हथियार भी बरामद
* छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों पर नक्सली हमला मामले में NIA ने 23 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
* नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद, ओडिशा में हुई घटना : अधिकारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: Jagdeep Dhankhar ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, वजह आई सामने | Vice President