गाजियाबाद : इमारत की 25वीं मंजिल से गिरकर दो जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत

विजयनगर पुलिस के अनुसार घटना करीब रात 1:00 बजे की है. बच्‍चों के पिता उस वक्‍त घर पर मौजूद नहीं थे. वह ऑफिस के काम से मुंबई गए हुए थे. हादसे के वक्‍त फ्लैट में जुड़वां भाइयों के साथ उनकी मां और बहन भी थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पुलिस ने बताया कि जुड़वां बच्चों का नाम सत्यनारायण और सूर्य नारायण था.
नई दिल्ली:

गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिद्धार्थ विहार में एक हैरान कर देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां की प्रतीक ग्रैंड सोसायटी के 25वें फ्लोर से  (fall from building) गिरकर नौवीं क्लास में पढ़ने वाले दो जुड़वां भाइयों की मौत (Twin Brothers died) हो गई है. घटना शनिवार रात लगभग एक बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि दोनों भाई रात को एक बजे अचानक कैसे गिर गए. इमारत के इस हादसे (Building Accident) को लेकर इलाके में सनसनी है.

विजयनगर पुलिस के अनुसार घटना करीब रात 1:00 बजे की है. बच्‍चों के पिता उस वक्‍त घर पर मौजूद नहीं थे. वह ऑफिस के काम से मुंबई गए हुए थे. हादसे के वक्‍त फ्लैट में जुड़वां भाइयों के साथ उनकी मां और बहन भी थी. पुलिस ने बताया कि दोनों बच्‍चे 9वीं में पढ़ते थे और उनकी उम्र 14 साल थी. 

फिलहाल बच्‍चों के शवों का पोस्‍टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल है कि यह हादसा कैसे हुआ, जिसमें जुड़वां भाइयों की 25वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई.  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जुड़वां बच्चों का नाम सत्यनारायण और सूर्य नारायण था. उनके पिता परली नारायण मूल रूप से चेन्‍नई के रहने वाले हैं. हालांकि नौकरी के चलते ही वह गाजियाबाद में रहते हैं. अपने पूरे परिवार के साथ वह काफी समय से प्रतीक ग्रैंड सिटी में रह रहे थे. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* दिल्‍ली की आबोहवा 'बहुत खराब', गाजियाबाद, नोएडा भी देश के सबसे प्रदूषित शहरों में
* गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, दो की मौत
* दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG के दाम अक्टूबर में दूसरी बार बढ़े, जानें अपने शहर का रेट

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article