देखें VIDEO : जब हल्दीराम के पैकेट पर 'उर्दू' टेक्सट लिखने को लेकर कर्मचारियों से उलझ गई TV रिपोर्टर

इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर काफी लोग नाराजगी जता रहे हैं. कुछ लोगों ने भारतीय रेलवे के संकेतों से लेकर नोटों तक का उदाहरण दिया है, जिस पर उर्दू में लिखा हुआ रहता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हल्दीराम के पैकेट पर "उर्दू" लिखने को लेकर कर्मचारियों से उलझ गई TV रिपोर्टर
नई दिल्ली:

हल्दीराम के स्नैक पैकेट पर 'उर्दू 'टेक्सट' लिखने को लेकर एक स्टोर मैनेजर के साथ टीवी रिपोर्टर की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही इस प्रकरण की लोग निंदा कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि महिला रिपोर्टर हल्दीराम के स्नैक के पैकेट को उठाते हुए स्टोर मैनेजर से पूछती है कि इसमें ऐसा क्या है कि उर्दू में लिख रखा है. इस पर अपनी राय दीजिए. स्टोर मैनेजर कहती है कि मैं इस पर अपनी राय क्यों दूं. आपका सवाल मुझसे है, या पब्लिक से. इस पर रिपोर्टर कहती है कि मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्या छिपाना चाहती हो या झूठ परोसना चाहती हो. क्यों पैकेट पर उर्दू में लिखा गया है. इस पर स्टोर मैनेजर रिपोर्टर से कहती है कि आपको जो करना है करिए, मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी. 

फिर दोबारा रिपोर्टर वहीं सवाल दोहराती है. इस पर स्टोर मैनेजर पैकेट को उठाती हुई बोलती है कि अगर मेरे पास भारत के तीन कम्यूनिटी के लोग आते हैं, जिनको हिंदी भी आती है, अंग्रेजी भी आती है और उर्दू भी आती है, अगर मैंने उनके लिए पैकेट पर ये विवरण दिया है तो आपको सिर्फ वहीं विवरण क्यों पढ़ना, जो आपके लिए शूट नहीं करता. तब रिपोर्टर कहती है कि मुझे पढ़ना है, क्योंकि आपने बाकि किसी भी पैकेट पर उर्दू नहीं लिखा है, लेकिन व्रत के लिए जो पैकेट है, उस पर उर्दू टेक्सट लिखा है. इस पर दोबारा स्टोर मैनेजर कहती है कि आपको उर्दू टेक्सट ही क्यो पढ़नी है. हिंदी और अंग्रेजी भी टेक्सट वहां पर है. वीडियो में रिपोर्टर की माइक पर सुदर्शन न्यूज लिखा हुआ दिख रहा था. 
  

Advertisement

इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर भी काफी लोग नाराजगी जता रहे हैं. कुछ ने सुझाव दिया कि पैकेट पर लिखा हुआ अरबी है, और ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसे मध्य पूर्व में निर्यात किया जाता है.

Advertisement
Advertisement

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे के संकेतों से लेकर नोटों तक का उदाहरण दिया है, जिस पर उर्दू में लिखा हुआ रहता है. बता दें कि सुदर्शन टीवी चैनल की ओर प्रसारित इस्लामोफोबिक कंटेट की सुप्रीम कोर्ट पहले भी निंदा कर चुका है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें -

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े
दक्षिण दिल्ली में नगर निगम के फरमान के बाद मीट की सभी दुकानें बंद
राहुल-प्रियंका को 'किनारे हटने' की सलाह देने वाले पार्टी प्रवक्ता को कांग्रेस ने पद से हटाया

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article