महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे नाना पटोले

कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि पटोले भंडारा जिले में प्रचार अभियान में थे, जब मंगलवार रात को करदा गांव के निकट एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को बताया कि भंडारा जिले में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, हालांकि वह बाल-बाल बच गए. पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया था. पटोले ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात को हुई और पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं थी.

उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा ,‘‘ कल भंडारा के निकट एक ट्रक ने जानबूझकर हमारी कार को टक्कर मारी. हमें चोट नहीं आई लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जनता के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं. हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस पता लगाएगी कि यह हमला था या कुछ और.''

कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि पटोले भंडारा जिले में प्रचार अभियान में थे, जब मंगलवार रात को करदा गांव के निकट एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि ट्रक ने पटोले की कार को टक्कर मारी और उसे कुचलने का प्रयास किया. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ यह संदेह पैदा करने वाली बात है कि क्या कोई उन्हें मारना चाहता था.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक गंभीर घटना है. संदेह उठता है कि क्या उन्हें मारने के लिए यह कोशिश की गई थी? क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्ष के नेताओं को खत्म कर चुनाव जीतना चाहती है?''

Advertisement

लोंढे ने कहा कि लोगों की दुआओं की वजह से पटोले सुरक्षित बच गये. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे. राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
केजरीवाल को झटका, SC में आज नहीं होगी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ अर्ज़ी पर अर्जेन्ट सुनवाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Thailand की राजधानी Bangkok में BIMSTEC Summit में हिस्सा लेने पहुंचे PM Modi | NDTV India