तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुईं

ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था लेकिन वे इसके बाद भी पेश नही हो रही थीं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी की अदालत में पेशी हुई. रुजीरा बनर्जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा पेश होने पर उन्होंने कोर्ट से कहा कि वे 12 अक्टूबर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होंगी. 

कोर्ट में ईडी के वकील ने कहा कि ईडी के समन जारी करने पर रुजीरा बनर्जी पेश नहीं होती हैं तो कोर्ट उनके खिलाफ वारंट जारी करे. फिलहाल कोर्ट ने किसी भी तरह का आदेश जारी करने से इनकार किया है. मामले की अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी. 

दरअसल ईडी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी  के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था लेकिन वे समन के बाद भी पेश नही हो रही थीं. इसके बाद ईडी ने रुजीरा बनर्जी के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: MNS कार्यकर्ताओं ने इडली बेचने वाले को पीटा |Raj Thackeray|Viral Video
Topics mentioned in this article