पोंजी मामले में तृणमूल नेता गिरफ्तार, घर से 80 लाख रुपये की नकदी बरामद : रिपोर्ट 

सीबीआई अधिकारियों के दल ने हालीसहर और न्यू टाउन स्थित साहनी के मकानों पर छापा मारा और न्यू टाउन स्थित मकान से करीब 80 लाख रुपये नकद और हालीसहर स्थित मकान से एक देशी कट्टा मिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBI को तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू साहनी के आवासों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले.
कोलकाता:

लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले पोंजी घोटाले (Ponzi Scam) में कथित भूमिका को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता व हालीसहर नगर निगम के अध्यक्ष राजू साहनी (Raju Sahni) को सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. केन्द्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों के दल ने हालीसहर और न्यू टाउन स्थित साहनी के मकानों पर छापा मारा और बर्धमान संमार्ग वेलफेयर ट्रस्ट पोंजी घोटाला मामले में घंटों उनसे पूछताछ की. 

उन्होंने बताया कि न्यू टाउन स्थित मकान से करीब 80 लाख रुपये नकद और हालीसहर स्थित मकान से एक देशी कट्टा मिला है. 

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू साहनी के आवासों की तलाशी ली और वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. हमारे अधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी की. हालांकि, उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया. साहनी को उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया.''

उन्होंने बताया कि कुछ दस्तावेजों से ऐसा लगता है कि थाईलैंड में साहनी का बैंक खाता है. उन्होंने कहा, ‘‘आशा है कि पूछताछ के दौरान हमें उनसे और सूचना मिलेगी.''

घोटाले के संबंध में सीबीआई की आर्थिक अपराध इकाई ने 2018 में मामला दर्ज किया था. 

ये भी पढ़ेंः

* ममता बनर्जी के RSS पर बयान को लेकर 'सियासी तूफान'; कांग्रेस, एआईएमआईएम और बीजेपी ने दी यह प्रतिक्रिया..
* घोटालों की जांच के मामलों को लेकर ममता बनर्जी ने कहा, बंद करें मीडिया ट्रायल
* CBI की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर फंसे दिलीप घोष, जेपी नड्डा ने पूछा- क्यों की ऐसी टिप्पणी

"मीडिया ट्रायल बंद करें...", पार्टी नेताओं के खिलाफ केस के बीच ममता बनर्जी

Featured Video Of The Day
Anant Singh Firing Case: Mokama फायरिंग मामले में अनंत सिंह ने किया सरेंडर | Mokama firing Case