शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह, इंदौर में शो रद्द, मेरठ में केक कटा

मेरठ में शाहरुख खान की फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंचे. फिल्म रिलीज से पहले सिनेमाघर के बाहर केक काटा गया. फिल्म को लेकर शाहरुख खान के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह है, वहीं विरोध के कारण इंदौर में शो रद्द कर दिया गया है.

शाहरुख खान की फिल्म पठान आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है. इंदौर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग थिएटर के बाहर इस फ़िल्म का विरोध किया. साथ ही थिएटर संचालकों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. विरोध के चलते सपना संगीता मॉल के थिएटर संचालक ने पठान के सभी शो रद्द कर दिए हैं.

वाराणसी में शांतिपूर्ण विरोध

वाराणसी में पठान फिल्म को लेकर जोश तो नजर आ रहा है लेकिन सिगरा के आईपी मॉल के पास एक शांतिपूर्ण विरोध भी देखा गया. कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर हाथ में पोस्टर लेकर नारा लगाते हुए पठान फिल्म का विरोध किया. मौके पर मौजूद पुलिस में उन्हें समझा-बुझाकर हटा दिया.

मेरठ में शाहरुख खान की फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंचे. फिल्म रिलीज से पहले सिनेमाघर के बाहर केक काटा गया. फिल्म को लेकर शाहरुख खान के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

Advertisement

भागलपुर में विरोध

मंगलवार को बिहार के भागलपुर में एक सिनेमा हॉल के बाहर इसके पोस्टर को फाड़कर जला दिया गया. भागलपुर के दीपप्रभा सिनेमा हॉल में शाहरुख खान की 'पठान' फिल्म दिखाई जानी है. हिंदू संगठनों के युवकों ने सिनेमा हॉल में लगे पोस्टरों को फाड़कर आग लगा दी और 'फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा' के नारे लगाए. 

Advertisement

आगरा में पोस्टरों पर स्याही फेंकी

आगरा में शाहरुख खान की नयी फिल्म ‘पठान' का विरोध कर रहे दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़े. हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि संगठन किसी कीमत पर ‘पठान' फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे, वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी का दौर

विरोध के बीच आज रिलीज हो रही शाहरुख खान की 'पठान', भागलपुर और आगरा में फाड़े गए पोस्टर

साइकिल से गिरने वाले बुजुर्ग की पिटाई करने वाली बिहार की महिला पुलिस कर्मियों पर NHRC सख्त

पटना में पुलिस ने महिलाओं पर किया लाठीचार्ज, चाय दुकानदार को गिरफ्तार करने पर भड़के लोग

Featured Video Of The Day
BJP President BREAKING: इसी महीने होगा नए अध्यक्ष का ऐलान, आ गया बड़ा Update | JP Nadda | PM Modi