LG अनिल बैजल से दिल्ली के व्यापारियों ने रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की मांग की

दिल्ली (Delhi) में कनॉट प्लेस के व्यापारियों के संघ ने  LG अनिल बैजल (Anil Baijal) को पत्र लिखकर दुकानें रात 10 बजे तक खुली रखने देने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली में दुकानें बंद करने का समय रात आठ बजे तक है
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में कनॉट प्लेस के व्यापारियों के संघ ने  LG अनिल बैजल (Anil Baijal) को पत्र लिखकर दुकानें रात 10 बजे तक खुली रखने देने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति में सुधार के मद्देनजर व्यापरियों ने यह अनुरोध किया.यह दूसरी बार है जब नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बैजल को पत्र लिखा है.व्यापारियों को रहे भारी वित्तीय नुकसान का पत्र में जिक्र किया गया है. पत्र में कहा गया है, ‘‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि दिल्ली में दुकानों के बंद होने का समय रेस्तरां की तरह रात 10 बजे तक बढ़ा दिया जाए.

LG vs दिल्ली सरकार : नौकरशाही पर किसका होगा नियंत्रण? सुप्रीम कोर्ट 3 मार्च को करेगा सुनवाई 

उत्तर प्रदेश और हरियाणा में रात्रिकालीन कर्फ्यू और अन्य सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, लेकिन दिल्ली में दुकानें बंद करने का समय रात आठ बजे ही है.''पत्र में कहा गया है कि समय नहीं बढ़ाए जाने से दुकान मालिकों को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है.

दिल्ली में अभी नहीं हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव से सहमत नहीं LG

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने चार फरवरी को यहां रात के कर्फ्यू की अवधि एक घंटे घटाकर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर दी थी. रात्रिकालीन कर्फ्यू के कारण गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को रात आठ बजे तक ही संचालित करने की अनुमति दी गई है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Oscars 2025: वो फिल्म जो ना रिलीज हुई, ना आया जिसका ट्रेलर, फिर भी पहुंची ऑस्कर | Band of Maharajas
Topics mentioned in this article