दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज सदन में प्रस्तावित विश्वास मत पेश करेंगे. बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को गिराने की कोशिश के दावों के बीच ये कार्य किया जा रहा है. सुबह 11:00 बजे सदन शुरू होते ही अरविंद केजरीवाल ने यह प्रस्ताव रखा ... इसके साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया.
बता दें कि विश्वास मत पेश करने का प्रस्ताव आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ओर से ही प्रस्तुत किया गया था, क्योंकि वो साबित करना चाहते थे कि उनकी पार्टी में कोई टूट नहीं है. दरअसल, उन्होंने बीते दिनों बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनकी पार्टी के विधायकों को पाला बदलने के लिए 20 करोड़ रुपये का आफर दिया है.
उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया, जिन पर सीबीआई ने राजधानी की शराब नीति में गड़बड़ करने को लेकर आरोप लगाया था, ने दावा किया था कि बीजेपी ने उनके खिलाफ "सभी मामलों को बंद करने" की पेशकश की थी, अगर उन्होंने आप छोड़ दिया और पार हो गए.
उधर, शेयर बाजार (Share Market) में आज भारी गिरावट देखी गई. सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) लगभग 1,200 अंक गिरा. वहीं निफ्टी में तकरीबन 350 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी शेयर बाजारों में आई सुनामी का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. सेंसेक्स में कोई स्टॉक हरे निशान पर नहीं था. शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया है. नतीजतन हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.