2 years ago

बिलकिस बानो (Bilkis Bano) के दोषियों की रिहाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट सुभाषिनी अली व दो अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. दरअसल, साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो (Bilkis Bano) से सामूहिक बलात्कार किया गया था और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी थी. इस मामले के 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली तीन याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सुभाषिनी अली, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और एक अन्य व्यक्ति द्वारा दायर याचिकाओं पर विचार करने के लिए तैयार हो गया. वहीं चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच द्वारा आज ये सुनवाई की जानी है.

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के फैसले की सुप्रीम कोर्ट आज समीक्षा करेगा. PMLA के तहत ED की शक्तियों पर फैसले पर पुनर्विचार किया जाएगा. याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई होगी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट  गुरुवार को सुनवाई करेगा. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई होगी. CJI एनवी रमना, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने यह फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि  27 जुलाई के फैसले पर फिर से विचार किया जाए या नहीं. कोर्ट ने 27 जुलाई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट ( PMLA) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई गिरफ्तारी, जब्ती और जांच की प्रक्रिया को बरकरार रखा था.  

LIVE UPDATES:

Aug 25, 2022 10:59 (IST)
तुमकुरु सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को पीएम ने मुआवजे की घोषणा की
तुमकुरु सड़क दुर्घटना पर PM नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए देने की घोषणा की. तुमकुरु के सिरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जीप की ट्रक से टकराने से 3 बच्चों सहित 9 लोगों की मृत्यु हुई है,11 लोग घायल हैं.
Aug 25, 2022 10:58 (IST)
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव के 'भाजपा के 3 जमाई-CBI, ED व IT' वाले बयान पर भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज तक उन्होंने (तेजस्वी यादव) CBI द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब नहीं दिया. CBI ने प्राथमिकी दर्ज की है कि जमीन नौकरी के लिए ली गई थी और दर्जनों सबूत इकट्ठा किए हैं. ANI