मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

रोहित रेड्डी, दो अन्य लोगों के साथ, कथित तौर पर तीन साल पहले बेंगलुरु में एक फिल्मी हस्ती द्वारा आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे, जहां कथित तौर पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ईडी रकुल प्रीत सिंह से 19 दिसंबर को पूछताछ करेगी.
नई दिल्ली:

टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया है. रकुल प्रीत से इस मामले में ईडी 19 दिसंबर को पूछताछ करेगी. इस मामले में ईडी कई तेलगू फिल्म सितारों से भी पूछताछ कर चुकी है.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में पहले तेलुगू फिल्म उद्योग के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर चुकी एजेंसी ने उन्हें सोमवार को तलब किया है.

उनके साथ, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक पायलट रोहित रेड्डी, जो हाल ही में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में शिकायतकर्ता थे, उनको भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

अवैध शिकार के आरोपों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने महज तीन दिन पहले रेड्डी का बयान दर्ज किया था.

रोहित रेड्डी, दो अन्य लोगों के साथ, कथित तौर पर तीन साल पहले बेंगलुरु में एक फिल्मी हस्ती द्वारा आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे, जहां कथित तौर पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था.

Featured Video Of The Day
Baba Bageshwar On Sanatan: बाबा बागेश्वर का भगवा-ए-हिंद का उदघोष क्या संकेत देता है? | X Ray Report
Topics mentioned in this article