टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में रजत पदक जीतकर इतिहार रचने वाली भाविनाबेन पटेल (Bhavinaben Patel) को देशभर से बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. फाइनल मुकाबले में भले ही भाविनाबेन पटेल को चीन की खिलाड़ी से हार झेलनी पड़ी है, बावजूद इसके प्रतियोगिता में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उनके सिल्वर मेडल जीतने पर परिवार ने गरबा कर इस खास मौके को और भी खास बना दिया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla) ने भी उन्हें बधाई दी है.
पीएम मोदी ने रजत पदक जीतने पर भाविना पटेल को बधाई दी. पीएम मोदी ने इसे लेकर इसे ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'असाधारण भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है!... उनकी जीवन यात्रा प्रेरित कर रही है और खेल के प्रति अधिक युवाओं को आकर्षित करेगी.'
PM Modi congratulates Para-paddler Bhavina Patel on winning a Silver medal at Tokyo Paralympics
— ANI (@ANI) August 29, 2021
"The remarkable Bhavina Patel has scripted history! ...Her life journey is motivating and will also draw more youngsters towards sports," he says. pic.twitter.com/CDlW1KS5d7
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी भाविनाबेन पटेल की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भाविना की सफलता पर देश को गर्व है. राष्ट्रीय खेल दिवस पर इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है. भाविना की सफलता देश में खेलों को एक नई दिशा देगी.
इसके साथ ही उनके परिवार ने इस मौके पर गरबा कर जश्न मनाया. भाविना पटेल गुजरात के मेहसाणा की रहने वाली हैं. अपने पहले ही पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर भाविना पटेल के परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने उनकी इस उपलब्धि पर जमकर गरबा किया और अपनी खुशी जताई.
#WATCH Family members and friends of Para-paddler Bhavina Patel in Mehsana perform 'garba' to celebrate her bringing home a Silver medal in her maiden Paralympic Games pic.twitter.com/h55CAAycOG
— ANI (@ANI) August 29, 2021
इस मौके पर उनके पिता हसमुखभाई पटेल ने मेहसाणा में कहा, 'उसने हमें गौरवान्वित किया है. हम लौटने पर उसका भव्य स्वागत करेंगे.'
Indian Para table tennis player Bhavina Patel brings home silver medal at #TokyoParaolympics
— ANI (@ANI) August 29, 2021
"She has made us proud, we will give her a grand welcome on her return," says her father Hasmukhbhai Patel in Mehsana, Gujarat pic.twitter.com/nn6uZIQWu8
बता दें कि भाविना पटेल रविवार को फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झोउ यिंग से 0-3 से हार गई थीं. उन्होंने पैरालंपिक में वुमन टेबल टेनिस में रजत पदक जीता. वह देश की दूसरी महिला हैं, जो पैरालंपिक में देश के लिए पदक जीतने में कामयाब रही हैं. वह पहली बार ही पैरालंपिक में भाग लेने के लिए पहुंची थीं.
Tokyo Paralympics: भाविना पटेल ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया सिल्वर मेडल