4 months ago
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने श्रमिकों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में संशोधन कर न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाकर 1,035 रुपये प्रतिदिन तक करने की घोषणा की है. इधर समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर गुरुवार रात जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने जमकर पथराव किया. इस घटना में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं हैं. वहीं देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी देश के कई इलाकों में जबरदस्‍त बारिश को लेकर भविष्‍यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज देश के 17 राज्‍यों के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

HIGHLIGHTS: 
 

Sep 27, 2024 18:50 (IST)

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस आलाकमान ने किया दिल्ली तलब

कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को दिल्ली तलब किया है. बताया जाता है कि विक्रमादित्य सिंह के बयान से पार्टी नाराज है, उसकी निंदा की गई है और इसीलिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन्हें दिल्ली बुलाया है.

Sep 27, 2024 18:16 (IST)

जमीन घोटाला केस में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त ने दर्ज की FIR

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ जमीन घोटाले का केस दर्ज हुआ है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मंगलवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश को बरकरार रखते हुए सिद्धारमैया की याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस एम. नागप्रसन्ना ने कहा, "याचिका में जिन बातों का जिक्र है, उसकी जांच जरूरी है. जमीन घोटाला केस में CM का परिवार शामिल है, इसलिए उनकी याचिका खारिज की जाती है." इसके बाद शुक्रवार को सिद्धारमैया के खिलाफ मैसुरु लोकायुक्त ने FIR दर्ज की. लोकायुक्त FIR की कॉपी भी कोर्ट में दाखिल करेंगे. 

Sep 27, 2024 17:28 (IST)

ED का चार्जशीट में बड़ा दावा- लैंड फॉर जॉब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं लालू यादव

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में दावा किया गया है कि लैंड फॉर जॉब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव हैं. चार्जशीट में ईडी ने दावा किया कि तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लोगों से रिश्वत के तौर पर जमीन के टुकड़े लिए थे. चार्जशीट में आरोप है कि अपराध से अर्जित जमीन पर लालू प्रसाद यादव के परिवार का कब्जा है.

Sep 27, 2024 17:26 (IST)

पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी का तिरुपति मंदिर का दौरा रद्द, पुलिस ने भेजा नोटिस

आंध्र प्रदेश के पू्र्व CM जगन मोहन रेड्डी ने तिरुमाला मंदिर का दौरा कैंसिल कर दिया है. तिरुपति के लड्डू प्रसाद में एनिमल फैट पाए जाने के विवाद के बीच पूर्व CM शनिवार को मंदिर जाने वाले थे. रेड्डी ने गुरुवार को खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना दौरा रद्द होने की जानकारी दी. YSRCP प्रमुख जगन मोहन रेड्डी को बिना अनुमति तिरुपति आने के लिए मना किया गया है. पुलिस ने उनको नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि वो बिना परमिशन तिरुपति नहीं जा सकते. क्योंकि इससे तनाव बढ़ सकता है.

Sep 27, 2024 16:57 (IST)

दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर BJP के सुंदर सिंह तंवर जीते

दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी में खाली एक सदस्य के चुनाव के नतीजे आ गए हैं. BJP ने दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर जीत हासिल की है. BJP के सुंदर सिंह तंवर सदस्य चुने गए हैं. स्टैंडिंग कमेटी की से सीट BJP नेता कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. इस सीट के लिए शुक्रवार दोपहर 1 बजे वोटिंग शुरू हुई थी. सुंदर सिंह तंवर को 115 वोट मिले हैं. इस जीत के साथ ही 18 सदस्यों वाली स्टैंडिंग कमेटी में BJP के 10 और AAP के 8 सदस्य हो गए हैं. यानी स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन BJP से बनना तय है.

Sep 27, 2024 16:56 (IST)

हरियाणा में जब कांग्रेस सरकार थी, तो 3D काम करती थी- अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रेवाड़ी और अंबाला में रैली की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा. अंबाला में शाह ने कहा- "हरियाणा में जब कांग्रेस सरकार थी, तो 3D काम करती थी. 3 D मतलब डीलर, दलाल और दिल्ली में बैठा दामाद." अमित शाह ने इस दौरान सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के बहाने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा को भी घेरा. उन्होंने कहा कि हुड्‌डा की मानसिकता है कि दलित बहन शैलजा को प्रचार के लिए बुलाया, तो वे हार जाएंगे.

Advertisement
Sep 27, 2024 16:04 (IST)

महाराष्ट्र में 300 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोपी मथुरा से साधु वेश में गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम ने मथुरा जिले के कृष्ण बलराम मंदिर के समीप वृंदावन पुलिस की मदद से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर महाराष्ट्र में करीब 300 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है.

Sep 27, 2024 16:03 (IST)

संगम नगरी के मंदिरों में प्रसाद को लेकर बने नए नियम

तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में एनिमल फैट मिलने के बाद संगम नगरी के मंदिरों में भी प्रसाद को लेकर बने नियम बनाए गए हैं. वहीं कई मंदिरों में चढ़ावे पर भी रोक लगा दी गई है.

Advertisement
Sep 27, 2024 14:25 (IST)

बिहार में फिर गिरा पुल

बिहार में एक और पुल के ढहने की घटना सामने आई है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. घटना भागलपुर के पीरपैंती के पास हुई है. बताया जा रहा है यह पुल पीरपैंती से बाखरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर मुस्तफापुर के पास बनाई गई थी.

Sep 27, 2024 11:35 (IST)

'आप' ने किया चुनाव का विरोध

आम आदमी पार्टी आज होने वाले दिल्‍ली नगर निगम की स्‍टैंडिंग कमिटी के 18वें सदस्‍य के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. आप नेता मनीष सिसोदियों इसका ऐलान किया है. मनीष सिसोदिया का कहना है कि मेयर ने 5 अक्टूबर तक के लिए सदन स्थगित किया है, ऐसे में आज कुछ नहीं है. MCD मेयर शैली ओबेराय ने बताया, 'मैंने MCD कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है कि आज होने वाला चुनाव असंवैधानिक और अवैध है.'

Advertisement
Sep 27, 2024 11:09 (IST)

लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का काम फिलहाल रोका गया

दिल्‍ली के सदर बाजार थाना क्षेत्र में आने वाले एक पार्क में हाई कोर्ट के आदेश के बाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति स्थापित की जा रही है. लेकिन सदर बाजार के ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का काम फिलहाल रोका गया है. एमसीडी के एक अधिकारी ने आकर काम को रुकवाया. 

Sep 27, 2024 10:07 (IST)

NIA की 7 जगहों पर छापेमारी

जम्मू के रियासी बस अटैक मामले में NIA 7 जगहों पर छापेमारी कर रही है. रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच कर रही है. एजेंसी की जांच में हमले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन के पाकिस्तान स्थित संचालकों की भूमिका सामने आई है. आतंकवादियों ने 9 जून को रियासी के शिव-खोड़ी में मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया था. 

Advertisement
Sep 27, 2024 10:02 (IST)

कांग्रेस पर CM सैनी ने बोला हमला

हरियाणा के CM सैनी ने कहा कि 8 अक्टूबर को जो परिणाम आने वाले हैं उसे देखने के बाद पूरी कांग्रेस ही ICU में मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सच्चाई का सबको पता चल चुका है. कांग्रेस हरियाणा के युवाओं को भ्रष्टाचार के दलदल में डूबाना चाहती है. 

Sep 27, 2024 09:42 (IST)

त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आगामी त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं. छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए. 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं. इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी. 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलीं."

Sep 27, 2024 09:12 (IST)

ट्रेन पर पथराव

समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर गुरुवार की रात जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने जमकर पथराव किया. इस घटना में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं.

Sep 27, 2024 07:19 (IST)

डीयू में आज छात्र संघ चुनाव

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर यानी आज होने हैं. छात्रसंघ चुनाव से ठीक कुछ घंटे पहले छात्र संगठनों ने निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपील की है. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन और दिल्ली पुलिस से छात्र संघ चुनावों में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपील की है. हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय ने डूसू चुनाव की मतगणना पर बृहस्पतिवार को तब तक के लिए रोक लगा दी, जब तक कि पोस्टर, होर्डिंग, भित्तिचित्र समेत संपत्ति को विरूपित करने वाली सभी तरह की सामग्री को हटा नहीं दिया जाता.

Sep 27, 2024 06:58 (IST)

जम्मू कश्मीर 2 मजदूरों की मौत

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में एक पुल निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में कार्य कर रहे छह मजदूरों पर बृहस्पतिवार को मिट्टी का ढेर गिर गया जिनमें से दो की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

Sep 27, 2024 06:51 (IST)

दिल्ली के एलजी ने जारी किए आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बृहस्पतिवार को देर रात एक आदेश में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त से कहा कि निगम की स्थायी समिति की एक रिक्त सीट पर चुनाव शुक्रवार यानी आज कराने का निर्देश दिया. 

Sep 27, 2024 06:48 (IST)

संसद की स्थाई समितियों का गठन

मंत्रालयों से जुड़ी संसद की स्थाई समितियों का गठन किया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया है. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को शिक्षा मंत्रालय जबकि चरणजीत सिंह चन्नी को कृषि मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. गृह मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल जबकि कानून और कार्मिक मंत्रालय से जुड़ी समिति का अध्यक्ष बृजलाल को बनाया गया है. 

Featured Video Of The Day
Samsung Galaxy S25 Series: जानें नए स्मार्टफोन्स के खास फीचर्स | Gadgets360 With Technical Guruji