अंडरवर्ल्ड छोटा डॉन को तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है. आज बीजेपी की अहम बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में हो रही है, जो आगामी चुनावों को लेकर रणनीतियों और उम्मीदवारों पर चर्चा करेंगे. उत्तर भारत सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में कंपकंपी को और बढ़ा दिया है. वहीं, घने कोहरे ने भी परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे यातायात पर असर पड़ा है. मेरठ में एक परिवार के पांच सदस्यों की बर्बर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए AGD, DIG और SSP सहित सभी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
LIVE UPDATES:
जम्मू कश्मीर : रामबन में ट्रक के खाई में गिरने से दो भाइयों की मौत
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के खाई में गिर जाने से दो भाइयों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि लोहे की छड़ें लेकर जम्मू से कश्मीर जा रहा य ट्रक बृहस्पतिवार को देर रात बैटरी चश्मा इलाके में मंकी मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह बचाव अभियान शुरू किया और दोनों शवों को 400 फुट गहरी खाई से बरामद कर लिया. मृतकों की पहचान उत्तरी कश्मीर निवासी यासिर और दानिश के रूप में हुई है.
हापुड़ में कोहरे के कारण दिल्ली हाईवे पर सात वाहनों की टक्कर, तीन घायल
हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना इलाके में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली हाईवे पर करीब सात वाहनों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, हापुड़ के बाबूगढ़ इलाके में मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक कार ने अपने आगे चल रही एक अन्य कार को टक्कर मार दी, जिससे कार चालक इमरान और उसकी पत्नी हिना घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि तीसरे घायल व्यक्ति की पहचान फहीम के रूप में हुई है, जो अन्य लोगों के साथ एक दूसरे वाहन में यात्रा कर रहा था.
बेस्ट बस दुर्घटना : अदालत ने चालक संजय मोरे की जमानत याचिका खारिज की
मुंबई की एक अदालत ने कुर्ला ईस्ट में नौ दिसंबर को हुई बेस्ट बस दुर्घटना के मामले में चालक को शुक्रवार को जमानत देने से इनकार कर दिया. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे. बृह्नमुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) की एक इलेक्ट्रिक बस ने नौ दिसंबर को देर रात एसजी बर्वे रोड पर कई वाहनों को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद बस चालक संजय मोरे को भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी.एम. पठाडे ने मोरे की जमानत याचिका खारिज कर दी. हालांकि, विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं हुआ है.
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए
शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की इंदौर इकाई ने वर्ष 2024 के दौरान कई ट्रेन से चुराए गए करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के 710 मोबाइल फोन ढूंढ़ निकाले और इन उपकरणों को उनके मालिकों को लौटा दिया. पुलिस उप महानिरीक्षक (रेल) मोनिका शुक्ला ने जीआरपी की इंदौर इकाई के वार्षिक निरीक्षण के बाद बताया,‘‘हमने 2024 में रेल यात्रियों से चुराए गए 710 मोबाइल फोन अलग-अलग राज्यों से ढूंढ़ निकाले. इन उपकरणों को आरोपियों से बरामद करके इनके मालिकों को लौटा दिया गया.’’
‘इंडिया’ में शामिल दलों को लगता है कि गठबंधन टूट रहा है, तो कांग्रेस को जिम्मेदारी लेनी चाहिए: राउत
शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन को एकजुट रखे, क्योंकि वह गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है. राउत का यह बयान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन के नेतृत्व और एजेंडे को लेकर स्पष्टता की कमी पर निराशा व्यक्त की थी और कहा था कि अगर यह गठबंधन केवल 2024 के संसदीय चुनावों के लिए था, तो इसे खत्म कर दिया जाना चाहिए.
छत्तीसगढ़: सुकमा मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सलियों पर 18 लाख रुपये का इनाम था
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक दिन पहले हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सली वरिष्ठ सदस्य थे और उन पर कुल 18 लाख रुपये का इनाम था. सुकमा के पालीगुड़ा-गुंडराजगुडेम की पहाड़ी पर गुरुवार सुबह सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ हुई. घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक कोरसा महेश इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का विशेषज्ञ था एवं वह 2023 और 2024 में बेदरे (बीजापुर) तथा जगरगुंडा (सुकमा) क्षेत्रों में हुई हिंसक घटनाओं का कथित 'मास्टरमाइंड' था. सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि महेश माओवादियों की प्लाटून संख्या 30 का डिप्टी कमांडर था और उस पर आठ लाख रुपये का इनाम था.
कांग्रेस ने सत्ता में आने पर दिल्ली में महाकुभ्भ की तरह छठ मनाने का वादा किया
कांग्रेस ने शुक्रवार को वादा किया कि दिल्ली की सत्ता में आने पर वह राष्ट्रीय राजधानी में महाकुम्भ की तरह छठ का आयोजन करेगी तथा यमुना के किनारे इस महापर्व के आयोजन के लिए एक स्थान निर्धारित कर उसे जिला घोषित किया जाएगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने यहां पार्टी के दिल्ली कार्यालय में इन चुनावी वादों की घोषणा की. कांग्रेस के इन वादों को दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं की निर्णायक भूमिका को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। छठ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का बड़ा पर्व है.
‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ छोटा राजन को नाक के ऑपरेशन के लिए ले जाया गया AIIMS
‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ छोटा राजन को 'सर्जरी' के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया है. जेल अधिकारियों ने कहा कि उसे नाक संबंधी मामूली ऑपरेशन के लिए गुरुवार को एम्स ले जाया गया. एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने सर्जरी कराने की सलाह दी थी और संभावना है कि ऑपरेशन के बाद उसे तिहाड़ जेल लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उसे डॉक्टरों की निगरानी में जेल अस्पताल में रखा जाएगा. एहतियात के तौर पर अस्पताल और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
लोकसभा-विधानसभा में 33 फीसदी महिला आरक्षण तुरंत लागू करने की याचिका SC ने की खारिज
लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण तुरंत लागू करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. - सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये समानता के अधिकार के उल्लंघन का मामला नहीं है. मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता डॉ जया ठाकुर की ओर से दाखिल याचिका कोर्ट ने खारिज की. याचिका में कहा गया था कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 को परिसीमन के बाद लागू करने के प्रावधान को हटाया जाए और इस कानून को तत्काल लागू किया जाए.
गुजरात में HMPV का तीसरा मामला सामने आया
साबरकांठा में आठ साल का बच्चा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित पाया गया, गुजरात में वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर तीन हुई.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में यूपी भवन में सुसाइड
दिल्ली के चाणक्यपुरी में यूपी भवन में सुसाइड का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि PAC के जवान ने खुद को गोली मारी. जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या की. जानकारी के मुताबिक लयूपी भवन की सुरक्षा में तैनात था. फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
आरे में बिना इजाजत नहीं कटेंगे पेड़, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
महाराष्ट्र के आरे में अब बिना अनुमति पेड़ नहीं कटेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में निर्देश देते हुए कहा कि आरे में कोर्ट की अनुमति के बिना पेड़ों की कटाई नहीं होगी. हम यह स्पष्ट करते हैं कि मुंबई नगर निगम की ट्री अथॉरिटी कोर्ट की अनुमति के बिना आरे में पेड़ों की कटाई की अनुमति नहीं देगी. वो पेड़ काटने की अनुमति के आवेदन पर कार्रवाई कर सकती है और फिर अदालत की अनुमति मांग सकती है. सुप्रीम कोर्ट 5 मार्च को सुनवाई करेगा.
यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के लिए 100 बसों को हरी झंडी दिखाई
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के लिए 100 बसों को हरी झंडी दिखाई. इससे पहले सीएम योगी ने सर्किट हाउस में महाकुंभ के अवसर पर प्रसार भारती के एफएम चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने एफएम चैनल के सफल होने की आकांक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विश्वास है कि यह एफएम चैनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाई हासिल करेगा, बल्कि महाकुंभ को दूरदराज के उन गांवों तक भी ले जाएगा, जहां से लोग चाहकर भी यहां नहीं पहुंच पाते हैं.
एएमयू परिसर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला, सुरक्षा जांच शुरू
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, क्योंकि कुलपति समेत विश्वविद्यालय के सभी शीर्ष अधिकारियों को ईमेल पर ‘परिसर को बम से उड़ाने’ की धमकी मिली है. पुलिस अधीक्षक (शहर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद कल शाम से ही परिसर और उसके आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में जांच जारी है और अधिकारी इस धमकी को लेकर ‘कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं.’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौलाना आजाद लाइब्रेरी समेत भीड़ वाले सभी इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल के 'फर्जी वोटर' वाले बयान को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल
अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोटर बयान को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. आज दिल्ली में बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. अरविंद केजरीवाल के घर के पास बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही भारी पुलिस बल की तैनाती भी है. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को डिटेन किया है. केजरीवाल के घर जाने वाली सड़क को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से खाली करवाया. पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.
केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है. दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रहे हैं, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है. अपनी नफरत के कारण ही वे पिछले 25 सालों से दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आए हैं... मैंने दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाया है कि AAP की सरकार बनने पर RWA को दिल्ली सरकार से फंड मिलेगा, ताकि वे अपने-अपने इलाकों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर सकें... भाजपा अब धरना पार्टी बन गई है. कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि भाजपा रोहिंग्या के नाम पर पूर्वांचल और दलितों के वोट काट रही है..."
छोटा राजन एम्स में भर्ती
अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld Don) छोटा राजन (Chhota Rajan) की तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है. जिसके बाद इलाज के लिए राजन को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि छोटा राजन को साइनस की प्रॉब्लम है. छोटा राजन को एम्स ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ सकता है. इसलिए उसे एडमिट करवाया गया है.
दिल्ली चुनाव पर क्या बोलीं कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा
कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "...आज दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं, अगर कुछ हजार बढ़ गए या घट गए तो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली छोड़कर नई सीट तलाशने लगेंगे... हम भी देख रहे हैं कि किसका वोट कटा है, दिल्ली की जनता हमें बताएगी... 5 साल के लिए पंजे पर मुहर लगने वाली है और कांग्रेस की अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी सरकार बनने वाली है..."
नड्डा के आवास पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव 2025 से पहले भाजपा कोर कमेटी की बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर पहुंच चुके हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आज बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है.
मिल्कीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए आज से नामांकन
अयोध्या ज़िले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन की प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी. इस समय खरमास चल रहा है. ऐसे में हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. माना जा रहा है कि प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से 13 जनवरी के बाद ही नामांकन पत्र ख़रीदे और दाखिल किए जाने की संभावना है. मिल्कीपुर में पांच फ़रवरी को वोटिंग और आठ फ़रवरी को मतगणना होगी.
दिल्ली चुनाव पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, दिल्ली चुनाव में जहां हमारा संग़ठन मजूबत होगा, हम उस सीट पर चुनाव लड़ने का दावा करेगें, ऐसा नही की मुझे इतना सीट की संख्या चाहिए. जहां हमारी पार्टी चुनाव जीत दर्ज करेगी उसी सीट पर दावा रहेगा, चिराग पासवान ने कहा इंडिया गठबंधन अब कहां है. कांग्रेस का नेतृत्व तथाकथित इंडिया गठबंधन स्वीकार करने को तैयार नही है.
2024 अब तक का सर्धाधिक गर्म वर्ष रहा: यूरोपीय जलवायु एजेंसी कोपरनिकस
- यूरोपीय जलवायु एजेंसी कोपरनिकस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वर्ष 2024 अब तक का सबसे गर्म वर्ष रहा और ऐसा पहला वर्ष रहा जब वैश्विक औसत तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
- यूरोपीय जलवायु एजेंसी ने कहा कि 2024 में जनवरी से जून तक का हर माह अब तक का सबसे गर्म माह रहा। जुलाई से दिसंबर तक, अगस्त को छोड़कर हर माह 2023 के बाद रिकॉर्ड स्तर पर दूसरा सबसे गर्म माह रहा.
- कोपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा (सी3एस) के वैज्ञानिकों के अनुसार 1850 में जब से वैश्विक तापमान की माप शुरू हुई है तब से 2024 सबसे गर्म वर्ष रहा. औसत वैश्विक तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा - जो 1991-2020 के औसत से 0.72 डिग्री अधिक और 2023 से 0.12 डिग्री अधिक है.
- वैज्ञानिकों ने पाया कि 2024 में औसत तापमान 1850-1900 की आधार रेखा से 1.60 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अरविंद केजरीवाल पर निशाना
पूर्वांचलियों के मुद्दे को लेकर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. यूपी डिप्टी सीएम ने लिखा कि केजरीवाल जी आपके द्वारा पूर्वांचालियों के लिए ऐसे शब्द बहुत ही निंदनीय है.
आप कभी बिहार के निवासियों को अपशब्द कहते हैं और कभी उत्तर प्रदेश वासियों को. कोरोना के दौरान आपने और आपकी पार्टी ने यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली के बॉर्डर पर बेसहारा छोड़ दिया. जिसे दिल्ली भूली नहीं है. हम पूर्वांचल सहित यूपी व बिहार के लोग फर्जी वोटर नहीं हैं मेहनतकश हैं, मेहनती हैं, आत्मसम्मान से समझौता न करने वाले लोग हैं और इस अपमान का बदला वोट की चोट करके जरुर लेंगे.
राजस्थान में आज से कई जगह बारिश व ओलावृष्टि होने का अनुमान
- मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में शुक्रवार से बारिश व ओलावृष्टि होने का अनुमान व्यक्त किया है. इस बीच राज्य के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है.
- मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 और 11 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है.
- मौसम केंद्र के अनुसार 10 जनवरी की रात जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में बादलों की गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.
RJD विधायक आलोक मेहता के घर समेत 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
बिहार के आरजेडी (RJD) विधायक आलोक मेहता (Alok Mehta) के 16 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की. ईडी का ये एक्शन कोलकाता (Kolkata) स्थित उनके आवास और पैतृक गांव समेत 19 स्थानों पर हो रहा है. आलोक मेहता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके हैं. आरजेडी नेता आलोक कुमार मेहता के खिलाफ ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में हो रही है. आलोक मेहता बिहार के सीनियर नेताओं में गिने जाते हैं.
हापुड़ में एनएच-9 पर आएस में टकराएं दर्जनों वाहन
दिल्ली-एनसीआर समेत आज पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं. हापुड़ में नेशनल हाइवे-9 पर आज कोहरे की वजह से दर्जनों वाहन आपस में एक-दूजे से टकरा गए.
पुणे में सेना दिवस परेड में नेपाली सेना बैंड की प्रस्तुति
पुणे में सेना दिवस परेड में नेपाली सेना का बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा. 33 सदस्यीय नेपाली सेना के बैंड में 3 महिला संगीतकार भी शामिल हैं. नेपाली बैंड पुणे में होने वाली प्रतिष्ठित सेना दिवस परेड में भाग लेगा. यह दल आज सुबह 7:45 बजे आईसीपी सोनौली से गोरखपुर के लिए रवाना हुआ और 12:00 बजे दोपहर तक गोरखपुर पहुंचने की संभावना है. इसके बाद यह बैंड C-295 विमान से पुणे के लिए प्रस्थान करेगा और शाम तक पुणे पहुंचने की उम्मीद है. यह बैंड परेड में अपनी संगीत प्रस्तुति से आयोजन में रंग भरते हुए दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएगा.
दिल्ली स्कूल बम धमकी मामला पुलिस ने सुलझाया, 12वीं के छात्र को पकड़ा
दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल्स भेजने का मामला सुलझा लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने स्कूल की बारहवीं क्लास के एक छात्र को पकड़ा है. नाबालिग छात्र 6 बार मेल भेज चुका है. हर बार छात्र ने अपने स्कूल के अलावा कई और स्कूलों को भी धमकीभरा मेल भेजा. छात्र ने एक बार में 23 स्कूलों को मेल भेजा था. किसी को शक ना हो इसीलिए उसने दूसरे स्कूलों को भी मेल के सीसी में रखा. छात्र स्कूल में एग्जाम नहीं देना चाहता था इसलिए उसने ये मेल्स भेजे.
सीएम योगी ने आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुंभवाणी' का शुभारंभ किया
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुंभवाणी' का शुभारंभ किया.
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी
दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को घने कोहरे के कारण 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने सुबह पांच बजकर चार मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यात्रियों से अपील की कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले उड़ानों की स्थिति के बारे में नवीनतम जानकारी हासिल करें. ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने सुबह पांच बजकर 52 मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है. हालांकि, सीएटी-III अनुपालन उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे से आगमन और प्रस्थान करने में सक्षम हैं.’’
अमेरिका के नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने सीनेट से दिया इस्तीफा
व-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अब अमेरिकी सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया जो शुक्रवार से प्रभावी हो गया है. वेंस ने बृहस्पतिवार को ओहायो के गवर्नर माइक डेविन को इस संबंध में पत्र लिखा. डेविन ही उनकी जगह नए सदस्य को नियुक्त करेंगे. वेंस ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं अमेरिकी सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व करने का विशेषाधिकार देने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं. इस पद पर चुने जाते समय मैंने वादा किया था कि मैं इस बात को नहीं भूलूंगा कि मैं कहा से हूं और मैंने हर दिन उन वादे को पूरा करने का प्रयास किया.’’
हश मनी केस में ट्रंप के वकीलों ने दी क्या दलील
ट्रंप के वकीलों ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court) में एक पुराने फैसले का हवाला दिया है. जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति को कुछ मामलों में आपराधिक आरोपों से सुरक्षा मिलती है, जिसे इम्यूनिटी कहा जाता है. वकीलों ने कहा था कि इस फैसले के आधार पर उनके खिलाफ जो सबूत इस्तेमाल हुए हैं, उन्हें राष्ट्रपति की सुरक्षा के तहत गुप्त रखा जाना चाहिए. क्योंकि वो जल्द ही शपथ लेने जा रहे हैं, इसलिए उनका ध्यान भटकाने से बचाने के लिए फैसला सुनाने में थोड़ी देर करनी चाहिए.
वंदे भारत ट्रेनों में भी लगातार सुधार किए जा रहे हैं...; केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "अमृत भारत ट्रेन साधारण नागरिकों के लिए बनाई गई है. इसके जनरल कोच में किसी भी प्रीमियम ट्रेन जैसी ही सुविधाएं हैं. इसे 'सबका साथ, सबका विकास और अन्त्योदय की भावना से बनाया गया है. आप इस ट्रेन में कई नई सुविधाएं देखेंगे, जैसे सीटों और पंखों की गुणवत्ता, चार्जिंग पॉइंट और नए डिजाइन वाले शौचालय तैयार किए गए हैं. वंदे भारत ट्रेनों में भी लगातार सुधार किए जा रहे हैं."
हश मनी केस में ट्रंप की सजा पर फैसला आज
हश मनी केस (Hush Money Case) में आज अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को सजा सुनाएगी जाएगी. इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से सजा टालने की अपील की गई थी, जिसे कोर्ट की तरफ से खारिज कर दिया गया. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप को आज वर्चुअल तरीके से कोर्ट में पेश होने का विकल्प दिया गया है. एक बात साफ है कि ट्रंप को जेल की सजा नहीं होगी. लेकिन ये बात तय मानी जा रही है कि ट्रंप को सजा से कोई राहत नहीं मिलने जा रही है.
अरविंद केजरीवाल के बयान पर बवाल, बीजेपी आज करेगी प्रदर्शन
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के बयान पर बवाल मचा हुआ है. केजरीवाल ने कहा था कि नई दिल्ली में वोटर लिस्ट में स्कैम हो रहा है. फर्जी लिस्ट के लिए यूपी -बिहार के लोगों को लाया जा रहा है. इसी बयान को बीजेपी ने यूपी बिहार के लोगों को अपमान बताया है. इसी को लेकर आज बीजेपी प्रदर्शन करेगी.
कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली ये 26 ट्रेन लेट
दिल्ली में घने कोहरे से जहां गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है. जिस वजह से कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 26 ट्रेन लेट चल रही है. वहीं 4 ट्रेन का समय भी बदला गया है.
- 12564 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट लेट
- 15743 फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे 37 मिनट लेट
- 15658 ब्राह्मपुत्र एक्सप्रेस 3 घंटे 3 मिनट लेट
- 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटे 48 मिनट लेट
- 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 2 घंटे 53 मिनट लेट
- 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस 2 घंटे 42 मिनट लेट
- 12275 नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 49 मिनट लेट
- 12309 RJPB तेजस राज एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट लेट
- 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 5 घंटे 24 मिनट लेट
- 12427 रीवा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 2 घंटे 56 मिनट लेट
- 12367 विक्रमशीला एक्सप्रेस 2 घंटे 33 मिनट लेट
- 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 3 घंटे 5 मिनट लेट
- 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 1 घंटे 51 मिनट लेट
- 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 घंटा 4 मिनट लेट
- 12429 लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस 2 घंटा 12 मिनट लेट
- 12557 सप्त क्रांति 2 घंटा 7 मिनट लेट
- 22181 JBP NZM सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटा 16 मिनट लेट
- 12409 गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 46 मिनट लेट
- 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटा 27 मिनट लेट
- 14623 पातालकोट एक्सप्रेस 5 घंटा 36 मिनट लेट
- 12414 JAT AII एक्सप्रेस 8 घंटा 2 मिनट लेट
- 12485 हजूर साहिब नांदेड़ श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 घंटे 28 मिनट लेट
दिल्ली में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी एकदम जीरो, सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां
आज दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहना इतना घना है कि कई जगहों पर विजिबिलिटी एकदम जीरो हो गई. जिस वजह से पास का भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही है. वहीं कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा हुआ है.
वैकुंठ एकादशी के अवसर पर श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु): वैकुंठ एकादशी के अवसर पर श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.
कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली
दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) का पूरा इलाका कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे की चपेट में है. शुक्रवार की सुबह चारों तरफ सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आ रही है. कई जगहों पर इतना घना कोहरा है कि विजिबिलिटी बिल्कुल एकदम जीरो हो गई है. सड़कों पर नजदीक का भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा, इसलिए सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही है. हालात ये है कि कई जगह 10 मीटर दूर का भी कुछ नहीं दिख रहा है.