2 days ago
नई दिल्ली:

 भारत ने सोमवार को अपने नागरिकों से ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने का आग्रह किया. नई दिल्ली ने ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी सावधानी बरतने और प्रदर्शन या धरने वाले क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी. विदेश मंत्रालय ने कहा, "हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.

Today Breaking News Updates-

Jan 05, 2026 20:24 (IST)

भारत ने नागरिकों से ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने का आग्रह किया

भारत ने सोमवार को अपने नागरिकों से ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने का आग्रह किया. नई दिल्ली ने ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी सावधानी बरतने और प्रदर्शन या धरने वाले क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी. विदेश मंत्रालय ने कहा, "हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है."

Jan 05, 2026 20:21 (IST)

गेहूं बुवाई का रकबा पिछले साल के पार, 3.34 करोड़ हेक्टेयर पहुंची

गेहूं की बुवाई पिछले साल के स्तर को पार कर गई है और चालू रबी सत्र 2025-26 में अब तक 3.34 करोड़ हेक्टेयर तक पहुंच गई है. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. पूरे रबी सत्र 2024-25 में गेहूं 3.28 करोड़ हेक्टेयर में बोई गई थी. गेहूं और दूसरी रबी फसलों की बुवाई अक्टूबर में शुरू होती है, और कटाई मार्च में शुरू होती है. गेहूं और दूसरी मुख्य रबी फसलों की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है.

Jan 05, 2026 20:21 (IST)

बांग्लादेश में अब हिंदू पत्रकार की बीच बाजार गोली मारकर हत्या, एक महीने में चौथी घटना | Hindu journalist Rana Pratap shot dead in Bangladesh

बांग्लादेश के जशोर जिले से एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है. कोपलिया बाज़ार इलाके में सोमवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने एक हिंदू व्यवसायी, राणा प्रताप की दिनदहाड़े गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी.

Jan 05, 2026 18:02 (IST)

मां-भाई और बहन का कत्ल कर थाने पहुंचा बेटा... दिल्ली के लक्ष्मी नगर में दिल दहला देने वाली वारदात | delhi crime Son kills his mother brother and sister in Laxmi Nagar East Delhi

आरोपी के सरेंडर करते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां कमरे के भीतर का मंजर देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए.

Jan 05, 2026 17:02 (IST)

तुमने भगवान को भी नहीं छोड़ा... सबरीमाला सोना चोरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व TDB सदस्य को खूब सुनाया | Supreme Court strong remarks against former TDB member in Sabarimala gold theft case

Sabarimala Gold Theft Case : सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले के उन पांच पैरा को हटाने से भी इनकार कर दिया, जिनमें यह कहा गया था कि सोना चोरी मामले में देवासम बोर्ड के सदस्य के.पी. शंकरदास और विजयकुमार की जिम्मेदारी बनती है.

Jan 05, 2026 16:59 (IST)

बिहार में आठ भ्रष्ट अधिकारियों की 4.14 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तेज

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. निगरानी से प्राप्त तथ्यों के आधार पर वर्ष 2025 में आठ भ्रष्ट अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की करीब 4.14 करोड़ रुपए की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को राज्यसात किए जाने का प्रस्ताव संबंधित सक्षम प्राधिकारी को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही इन संपत्तियों को सरकार के अधीन लेने की औपचारिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को बताया कि जिन आठ लोगों के खिलाफ संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजा गया है, उनमें दो तत्कालीन मुखिया, एक तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, एक न्यायिक दंडाधिकारी, एक फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, एक अनुमंडल पदाधिकारी, एक टैक्स दारोगा और एक सीडीपीओ शामिल हैं. इन सभी के विरुद्ध वर्ष 2012 से 2019 के बीच भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisement
Jan 05, 2026 14:21 (IST)

अमित शाह तिरुचिरापल्ली में भाजपा के पोंगल उत्सव में शामिल हुए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां मन्नारपुरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महिला मोर्चा द्वारा आयोजित भव्य पोंगल उत्सव में भाग लिया. चावल, दाल, गुड़ और घी से तैयार मीठा व्यंजन पोंगल 1,008 सजे बर्तनों में पकाया गया था, जिनके चारों ओर गन्ना रखा गया था.

Jan 05, 2026 13:57 (IST)

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया

अपनी दो शिष्याओं से बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह सोमवार को रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिन की पैरोल पर बाहर आ गया. सिंह को अपनी दो शिष्याओं से बलात्कार के मामले में 2017 में 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। दोषी ठहराए जाने के बाद यह उसकी 15वीं पैरोल है.

Advertisement
Jan 05, 2026 13:14 (IST)

मुंबई के टाटा अस्पताल में बम की धमकी

मुंबई के एक बड़े अस्पताल को धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है. ईमेल में दावा किया गया है कि मुंबई स्थित टाटा अस्पताल में बम रखा गया है. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मौके पर पहुंच गईं. अस्पताल परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है. फिलहाल जांच जारी है और अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.

Jan 05, 2026 13:01 (IST)

IRCTC घोटाला मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने लालू की याचिका पर सीबीआई से मांगा जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईआरसीटीसी कथित घोटाला मामले में आरोप तय करने के आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव की याचिका पर सोमवार को सीबीआई से जवाब मांगा. न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने फिलहाल मुकदमे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि जांच एजेंसी के जवाब पर गौर किए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता.

Advertisement
Jan 05, 2026 12:19 (IST)

मणिपुर के बिष्णुपुर में धमाकों में दो लोग घायल

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में सोमवार सुबह लगातार दो धमाकों में दो लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, पहला विस्फोट सुबह लगभग पौने छह बजे फौगाकचाओ थाना क्षेत्र के न्गाउकॉन में एक सुनसान घर में हुआ. संदेह है कि यह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) धमाका था. राज्य में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से यह घर खाली पड़ा था और इसके मालिक व उनका परिवार एक राहत शिविर में रह रहे हैं.

Jan 05, 2026 11:59 (IST)

दिल्ली दंगा मामला: उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत नामंजूर

उच्चतम न्यायालय ने 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में आरोपियों उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रथम दृष्टया मामला बनता है.

Advertisement
Jan 05, 2026 11:42 (IST)

दिल्ली दंगा केस LIVE: उमर खालिद और शरजील इमाम को नहीं मिली जमानत, अन्य 5 को SC ने दिया बेल

सुप्रीम कोर्ट 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश से जुड़े मामले में आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की जमानत याचिकाओं सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आ गया है. न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ ने उमर खालिद, शरजील इमाम को जमानत नहीं दी है. वहीं अन्य 5 आरोपियों को अदालत से जमानत मिल गयी है.

Jan 05, 2026 11:37 (IST)

LIVE : यूपी में वित्तीय लेन-देन के विवाद में ट्रांसपोर्टर की पीट-पीटकर हत्या

फिरोजाबाद नगर के उत्तर थाना क्षेत्र में धन के लेन—देन के विवाद में आगरा के एक ट्रांसपोर्टर की उसके साझीदार ने अपने साथियों की मदद से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Jan 05, 2026 10:59 (IST)

पीएम मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को उनके 91वें जन्मदिन पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी को सोमवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि सेवा के प्रति उनके समर्पण ने सार्वजनिक जीवन को अतुलनीय रूप से समृद्ध किया है. जोशी (91) भाजपा के अध्यक्ष और कई बार सांसद भी रहे हैं.

Jan 05, 2026 10:43 (IST)

बेंगुलरु में शोभायात्रा पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण

बेंगलुरु के जगजीवन राम नगर में एक शोभायात्रा पर उपद्रवियों द्वारा पथराव किए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण, किन्तु नियंत्रण में है. रविवार रात शोभायात्रा पर हुए हमले में दो महिलाएं घायल हो गईं। घटना के बाद निवासियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जगजीवन राम नगर थाने के सामने प्रदर्शन किया.

Jan 05, 2026 10:32 (IST)

सरकारी आदेश में ‘घंटा’ विवाद के जिक्र पर एसडीएम निलंबित

मध्यप्रदेश के इंदौर की दूषित पेयजल त्रासदी की पृष्ठभूमि में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की एक विवादास्पद टिप्पणी और कांग्रेस के आरोपों का एक सरकारी आदेश में कथित रूप से जिक्र करने की गंभीर चूक को लेकर पड़ोसी देवास के एक अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) निलंबित कर दिये गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Jan 05, 2026 10:29 (IST)

ब्राह्मण बैठकों पर रमापति राम त्रिपाठी का बड़ा बयान: पार्टी के अंदर पार्टी नहीं बननी चाहिए

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि ब्राह्मण बैठकों जैसे कार्यों पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है क्योंकि इससे पार्टी कमजोर होती है. उन्होंने पंकज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने सही कदम उठाया. त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि ब्राह्मण समाज नाराज नहीं है और भाजपा सभी समाजों की पार्टी है जहां आपसी सम्मान है. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी राजनीति अब “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” जैसी हो गई है. त्रिपाठी ने दावा किया कि भाजपा अब पीडीए (पंकज, देवांगना, अखिलेश) नहीं बल्कि सबका साथ निभाने वाली पार्टी है.

Jan 05, 2026 09:58 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोमवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की. बनर्जी का जन्म पांच जनवरी 1955 को हुआ था, वह पश्चिम बंगाल की तीन बार मुख्यमंत्री बनी हैं. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएंमैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.’’

Jan 05, 2026 09:57 (IST)

अमेरिका में भारतीय महिला की हत्या, पूर्व प्रेमी संदेह के घेरे में

अमेरिका के मैरीलैंड राज्य से पिछले सप्ताह लापता हुई 27 वर्षीय भारतीय महिला मृत पाई गई है. पुलिस को संदेह है कि महिला के पूर्व प्रेमी ने उसकी हत्या की है और वह भारत फरार हो गया है. मैरीलैंड के एलिकॉट सिटी की रहने वाली निकिता गोडिशाला (27) दो जनवरी को लापता हो गई थी. हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने रविवार को एक बयान में बताया कि निकिता का शव कोलंबिया स्थित उसके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा (26) के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है, शव पर चाकू के घाव थे.

Featured Video Of The Day
पहली Vande Bharat Sleeper Train में क्या है खास? अंदर से देखें | Ground Report | Indian Railways