पार्टियों द्वारा “खाली वादों” को ट्रैक करने के लिए, चुनाव आयोग का बड़ा कदम

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों के वित्तीय प्रभाव का ब्योरा मांगा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

चुनाव आयोग ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों को अहम निर्देश दिया है. आयोग का कहना है कि चुनावी वादे करने वाले राजनीतिक दलों को इस बात का ब्योरा देना चाहिए कि वे उन्हें कैसे वित्तपोषित करने की योजना बना रहे हैं, चुनाव आयोग ने कहा है कि वे मतदाताओं से जो वादा करते हैं, उसके लिए पार्टियों को अधिक जवाबदेह बनाने के लिए नए नियमों का सुझाव देते हैं.

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों के वित्तीय निहितार्थ और उन्हें वित्तपोषित करने के तरीकों और साधनों का विवरण मांगने के लिए अपनी योजना पर पत्र लिखा है. पार्टियों को प्रस्तावित बदलावों पर 19 अक्टूबर तक जवाब देना है. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में कहा है, ''मतदाताओं का भरोसा उन्हीं वादों पर मांगा जाना चाहिए, जिन्हें पूरा किया जाना संभव हो.'' इसमें कहा गया है कि खाली चुनावी वादों का दूरगामी असर होता है.

"जबकि आयोग सैद्धांतिक रूप से इस दृष्टिकोण से सहमत है कि घोषणापत्र तैयार करना राजनीतिक दलों का अधिकार है. चुनावी वादों को लेकर पूरी जानकारी वोटरों को नहीं देने और उसके देश की वित्तीय स्थिरता पर पड़ने वाले अनुचित असर को वह नजरअंदाज नहीं कर सकता."

"हालांकि चुनाव आचार संहिता में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अपने वादों का बचाव करने की आवश्यकता होती है और यह भी विस्तार से बताया जाता है कि वे उन्हें कैसे वित्तपोषित करने की योजना बना रहे हैं, घोषणाएं "काफी नियमित, अस्पष्ट हैं और मतदाताओं को चुनाव में अपनी सूचित पसंद का प्रयोग करने के लिए पर्याप्त जानकारी प्रदान नहीं करती हैं."

"पार्टियों को अपने वादों से लाभान्वित होने वाले लोगों की "सीमा और विस्तार", वित्तीय निहितार्थ, वित्त की उपलब्धता, संसाधन जुटाने के तरीके और साधन राज्य या केंद्र सरकार की वित्तीय स्थिरता पर प्रभाव डालने जैसे विवरण देने होंगे. यदि पार्टियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है, तो यह माना जाएगा कि इस विषय पर पार्टी के पास कहने के लिए कुछ खास नहीं है, चुनाव निकाय का कहना है."

ये भी पढ़ें:- 

उत्तराखंड में हिमस्खलन में 10 पर्वतारोहियों की मौत, 11 अन्य की तलाश जारी
गिरफ्तार रूसी हैकर ने "जेईई-मेन्स में 820 उम्मीदवारों की धोखाधड़ी में मदद की": CBI का आरोप

Advertisement

MP:कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के दावेदारों के बीच डिबेट क्यों जरूरी? संदीप दीक्षित ने NDTV को बताया

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: रोहिणी के साथ बदसलूकी पर Tej Pratap Yadav ने क्या कहा? | Bihar Election
Topics mentioned in this article