मेयर पर मेरी टिप्पणियां तोड़-मरोड़कर पेश की गईं : भाजपा विधायक शेलार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक आशीष शेलार ने गुरुवार को कहा कि वर्ली इलाके में सिलेंडर फटने के मामले में मुंबई की मेयर (Mayor) किशोरी पेडनेकर के बारे में उनकी टिप्पणियों को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शेलार ने वर्ली इलाके में सिलेंडर फटने के मामले में शिवसेना शासित (बीएमसी) की आलोचना थी
मुंबई:

मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक आशीष शेलार ने गुरुवार को कहा कि वर्ली इलाके में सिलेंडर फटने के मामले में मुंबई की मेयर (Mayor) किशोरी पेडनेकर के बारे में उनकी टिप्पणियों को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ दर्ज की गई पुलिस शिकायत कुछ दिन पहले दिए गए एक प्रेस बयान पर आधारित है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के एक दिन बाद शेलार की तरफ से यह प्रतिक्रिया आई है. शिवेसना (Shivsena) नेता पेडनेकर ने दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव थाने में शेलार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शेलार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (4) (द्विअर्थी टिप्पणी करना) और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्द या भाव-भंगिमा का इस्तेमाल करन) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

भाजपा विधायक आशीष शेलार के खिलाफ FIR, महिला सम्‍मान को ठेस पहुंचाने का आरोप 

शेलार ने हाल में वर्ली इलाके में सिलेंडर फटने के मामले में शिवसेना शासित बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की आलोचना करते हुए कथित तौर पर यह टिप्पणी की थी. घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी.

BJP नेता ने शिवसेना पर किया प्रहार, बोले- ऐसे लोगों से गठबंधन किया जिनके झंडे में ‘चांद-सितारे' हैं

शेलार ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा - 'मेरे खिलाफ दर्ज पुलिस शिकायत कुछ दिन पहले दिए गए एक प्रेस बयान पर आधारित है। संवाददाता सम्मेलन का पूरा वीडियो सबके सामने है। मेरे शब्दों को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया ताकि मेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.' भाजपा नेता ने कहा कि दोनों के राजनीतिक दल अलग होने के बावजूद मेयर पेडनेकर के साथ उनके संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं.

Advertisement

'फुस्स हुआ नवाब मलिक का हाइड्रोजन बम' : महाराष्ट्र के मंत्री के आरोपों पर BJP का पलटवार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha
Topics mentioned in this article