मोदी-अदाणी को बदनाम करने में महुआ को मिला राहुल गांधी का भी साथ, विदेशी मीडिया से भी संपर्क में थीं- दर्शन हीरानंदानी

Cash For Query: एक हलफनामे में व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने कहा कि वह कई मौकों पर महुआ मोइत्रा से मिले. दोनों के बीच हफ्ते में और बाद में रोजाना फोन पर बात होती थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

महुआ मोइत्रा पर कैश लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप हैं.

नई दिल्ली:

संसद में गिफ्ट और कैश के बदले सवाल पूछने (Cash For Query) के आरोप के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) को करारा झटका लगा है. इस मामले में रियल एस्टेट कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) सरकारी गवाह बन गए हैं. उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए अदाणी को टारगेट किया था. इसके लिए महुआ मोइत्रा ने मदद की थी. उन्होंने अपने लोकसभा अकाउंट का लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दिया था. हीरानंदानी ने ये भी स्वीकार किया कि मोदी (PM Narendra Modi और अदाणी (Adani group ) को बदनाम करने में महुआ मोइत्रा लगातार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संपर्क में थीं. महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से लोकसभा सांसद हैं.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मोइत्रा के खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार के उल्लंघन के गंभीर आरोपों के साथ एक शिकायत सौंपी थी. जिसके बाद एथिक्स कमेटी ने जांच की. अब हीरानंदानी ने सरकारी गवाह बनकर शपथ पत्र दाखिल कर दिया है.

महुआ ने दिया था लोकसभा अकाउंट का लॉगइन आईडी और पासवर्ड
महुआ मोइत्रा के केस में दर्शन हीरानंदानी ने कहा, "महुआ मोइत्रा ने मुझे अपने लोकसभा अकाउंट का लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दिया. अपुष्ट जानकारियों के आधार पर मैं महुआ के संसद अकाउंट पर सवाल पोस्ट करता रहा. मैंने अदाणी ग्रुप को टारगेट करने के लिए सवाल भेजे."

Advertisement
अपने हलफनामे में दर्शन हीरानंदानी कहते हैं, "कई बार मुझे लगा कि वह मेरा अनुचित फायदा उठा रही हैं. महुआ मुझ पर उन चीजों को करने के लिए दबाव डाल रही हैं जो मैं नहीं चाहता था, लेकिन मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था.”

राजनीति में तेजी से तरक्की चाहती थीं मोइत्रा
हीरानंदानी ने कहा, "महुआ मोइत्रा राजनीति में तेजी से तरक्की चाहती थीं. तेजी से तरक्की के लिए उन्होंने पीएम मोदी को निशाना बनाया. पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए अदाणी को टारगेट किया. मोदी-अदाणी को टारगेट करने के लिए महुआ मोइत्रा लगातार राहुल गांधी के संपर्क में थीं."

Advertisement

इन लोगों ने की मदद
दर्शन हीरानंदानी ने कबूल किया कि इस काम में कुछ और लोगों ने मदद की थी. सुचेता दलाल, शार्दुल श्रॉफ और पल्लवी श्रॉफ भी मदद कर रहे थे. शशि थरूर और पिनाकी मिश्रा ने भी मदद की. महुआ ने इस काम में विदेशी पत्रकारों का साथ लिया. कई भारतीय मीडिया हाउस से भी महुआ संपर्क में थीं."

Advertisement

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर हीरानंदानी समूह के CEO दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में ऐसे सवाल पूछने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया था  कि TMC सांसद पर ये आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई की शिकायत के आधार पर लगाए गए हैं. 

Advertisement

निशिकांत दुबे की चिट्ठी को स्पीकर ने एथिक्स कमेटी के पास भेजा था, जिन्होंने निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई को सबूत पेश करने के लिए 26 अक्टूबर को बुलाया है.
 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)