गुवाहाटी होटल के सामने TMC का विरोध प्रदर्शन, होटल में बागी शिवसेना विधायक ठहरे हुए हैं

महाराष्ट्र सियासी घमासान में अब TMC की एंट्री हो गई है. गुवाहाटी के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं वहां आज तृणमूल कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
महाराष्ट्र संकटः विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व असम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा कर रहे थे
गुवाहाटी:

महाराष्ट्र सियासी घमासान में अब TMC की एंट्री हो गई है. गुवाहाटी के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं वहां आज तृणमूल कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. होटल के बाहर बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जमा हुए और भाजपा विरोधी नारे लगाने लगे. इनका कहना था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है जिसे रोका जाए. पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व असम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा कर रहे थे.

विरोध में शामिल TMC कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि असम की भाजपा सरकार अपने सारे संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है ताकि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को गिराया जा सके.

Advertisement

तृणनूल कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि एक तरफ राज्य में बाढ़ की संकट रोज ही गंभीर होती जा रही है और दूसरी तरफ सरकार इस सियासी उठा-पटक में लगी हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Kanpur के Chakeri Airport पर बम अफवाह से मची अफरा-तफरी | 18 April Top Headlines
Topics mentioned in this article