अंबाला:
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार को बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' के लिए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यात्रा पांच जनवरी को राज्य में प्रवेश करने वाली है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उनके (राहुल) लिए हरियाणा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे (कांग्रेस से यात्रा का) रूट और पड़ाव की सूचना मांगी है और प्रशासन से उन्हें पूरी सुरक्षा देने को कहा है.''
यात्रा उत्तर प्रदेश से पांच जनवरी की शाम पानीपत जिले के सनौली खुर्द गांव के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी. ‘भारत जोड़ो यात्रा' सर्दियों के ब्रेक के बाद तीन जनवरी को दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होगी और लोनी, गाजियाबाद के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी.
ये भी पढ़ें-
- दिल्ली में लड़की की कई किलोमीटर कार से घसीटे जाने से मौत, पीड़ित परिवार का दावा 'निर्भया' जैसा मामला
- आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के कार्यक्रम में फिर मची भगदड़, तीन की मौत
- यौन उत्पीड़न का केस दर्ज होने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री का इस्तीफा, कहा- "मेरी छवि खराब करने का हो रहा प्रयास"
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?