राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: हरियाणा के मंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार को बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंबाला:

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार को बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' के लिए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यात्रा पांच जनवरी को राज्य में प्रवेश करने वाली है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उनके (राहुल) लिए हरियाणा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे (कांग्रेस से यात्रा का) रूट और पड़ाव की सूचना मांगी है और प्रशासन से उन्हें पूरी सुरक्षा देने को कहा है.''

यात्रा उत्तर प्रदेश से पांच जनवरी की शाम पानीपत जिले के सनौली खुर्द गांव के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी. ‘भारत जोड़ो यात्रा' सर्दियों के ब्रेक के बाद तीन जनवरी को दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होगी और लोनी, गाजियाबाद के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें- 

 

Featured Video Of The Day
DRDO Surya Weapon: लेजर हथियारों की दुनिया में भारत का बजेगा डंका, आ रहा है 'सूर्या'
Topics mentioned in this article