उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett Park) जंगल सफारी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. हजारों की संख्या में हर साल पर्यटक यहां पहुंचते हैं. हालांकि बढ़ते पर्यटन के बीच जंगली जानवर भी कई बार असहज हो जाते हैं. जिम कॉर्बेट पार्क का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक टाइगर जंगल में घूमने आए पर्यटकों पर हमला कर देता है. हालांकि लोगों द्वारा चीखने पर वो वापस भाग जाता है.
आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर धकाते ने शेयर किया वीडियो
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के विशेष सचिव डॉ. पीएम धकाते ने एक 12 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बाघ घात लगाकर पर्यटकों की गाड़ी पर हमला करता है. वो तेजी से गाड़ी की तरफ बढ़ रहा होता है. इस बीच लोग आवाज लगाते हैं जिससे डर कर वो वापस भाग जाता है.
IFS अधिकारी ने एक्स पर लिखा है कि वन्यजीव पर्यटन लोगों के लिए के मूल्यवान स्त्रोत है. लेकिन इसके लिए उचित नियमों के पालन की जरूरत है. जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. जानवरों के क्षेत्र का सम्मान करना वन्यजीव पर्यटन के लिए बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें-:
सड़क पार कर रहा था बाघ, तभी तेज रफ्तार कार ने मार दी जोरदार टक्कर, खुद को घसीटते दिखा बेजुबान














