'यही BJP का चरित्र है', ममता बनर्जी पर हुए हमले पर बोले AAP नेता, कोलकाता से कश्मीर तक सियासी उबाल

सिसोदिया ने कहा, "बंगाल में जो किया गया है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक सीटिंग मुख्यमंत्री के साथ इस तरह से हमला करवाना,  यह भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट है और ये उनका चरित्र भी है." उन्होंने कहा कि इसी तरह के हमले करके ये आगे बढ़ना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "बंगाल में जो किया गया है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता  मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हुए हमले की निंदा की है. सिसोदिया ने कहा है कि बंगाल चुनावों में खिसकती जमीन से बीजेपी के नेता बौखलाहट में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हमले करवाना बीजेपी का चरित्र है.

सिसोदिया ने कहा, "बंगाल में जो किया गया है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक सीटिंग मुख्यमंत्री के साथ इस तरह से हमला करवाना, यह भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट है और ये उनका चरित्र भी है." उन्होंने कहा कि इसी तरह के हमले करके ये आगे बढ़ना चाहते हैं.

"हमले के बारे में झूठ फैला रही हैं" : चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत करेगी BJP

सिसोदिया ने कहा, "यह मेरे घर में भी घुस गए थे, दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ करके आए हैं. तोड़फोड़ करना, मार पिटाई करना लोगों की हत्या कराना, इनके चरित्र में है. यह भारतीय जनता पार्टी है या भारतीय झूठ पार्टी... उस पर क्या यकीन करें"

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी सीएम ममता बनर्जी पर हुए हमले की निंदा की और कहा है कि कठिन चुनावी अभियान और संघर्ष के बावजूद किसी को भी हिंसा पर नहीं उतरना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग से भी उम्मीद जताई है कि मामले की जांच में तह तक जाएगी.

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर हमला, किसी ने की निंदा तो किसी ने बताया 'ड्रामा'

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है, "चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी पर हुए हमले की निंदा करने के मामले में मेरे पिता भी मेरे साथ हैं. कठिन संघर्ष वाले चुनाव अभियानों में भी किसी को भी शारीरिक हिंसा पर नहीं उतरना चाहिए. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसकी जांच के क्रम में इस बात की तह तक जाएगी."

इधर, बीजेपी ममता बनर्जी पर झूल बोलने का आरोप लगा रही है. बीजेपी ने कहा है कि वह चुनाव आयोग से शिकायत करेगी कि ममता बनर्जी "राजनीति के लिए हमले के बारे में झूठ फैला रही हैं."

Advertisement
वीडियो- बड़ी खबर : ममता बनर्जी का दावा- मुझ पर हमला किया गया

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC