सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली लड़की ने दम तोड़ा, दोस्त की पहले ही हो चुकी है मौत

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने खुद को आग लगाने वाली लड़की ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया. लड़की ने खुद को रेप पीड़िता बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था. आत्मदाह से पूर्व लड़की ने सोशल मीडिया पर लाइव किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लड़की और उसके दोस्त ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली लड़की ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया. लड़की ने खुद को रेप पीड़िता बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था. आत्मदाह से पूर्व लड़की ने सोशल मीडिया पर लाइव किया था. उसने कई लोगों के खिलाफ रेप करने का आरोप लगाया था. इस मामले में लड़का गवाह था, जिसने भी लड़की के साथ ही कोर्ट के सामने आग लगा ली थी. लड़के की पहले ही मौत हो चुकी है. 

खुद को रेप पीड़िता बताने वाली लड़की और उसके दोस्त ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. दोनों को आग में घिरा देखकर मौके पर हड़कंप मच गया था. वहां पर मौजूद स्टॉफ और लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई थी और दोनों को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. दोनों करीब 30 से 40 फीसद तक झुलस गए थे. 

'उम्रकैद काट रहे सज्‍जन कुमार के स्‍वास्‍थ्‍य रिकॉर्ड की जांच करें' : SC का अंतरिम जमानत याचिका पर CBI को आदेश

16 अगस्त को आत्मदाह की घटना को अंजाम देने के लिए दोनों ने गेट डी से सुप्रीम कोर्ट में घुसने की कोशिश की थी,  लेकिन पर्याप्त कागज नहीं होने के कारण  सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट से ही लौटा दिया था. जिसके बाद दोनों ने गेट के बाहर खुद को जलाने का प्रयास किया था. 

दोनों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर से फेसबुक पर लाइव भी किया था. इस मामले में 21 अगस्त को पीड़िता के दोस्त की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 

फेेसबुक लाइव के जरिये पीड़िता और उसके दोस्त ने एसएसपी अमित पाठक, सीओ अमरेश सिंह, दरोगा संजय राय और उसके बेटे विवेक राय, पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर पर गंभीरता से कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया था. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कोसी से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय पर लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. वाराणसी के लंका थाने में एक मई 2019 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह विजयी हुए थे. फिलहाल अतुल राय जेल में बंद हैं. 

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा