"धन्यवाद भाई...", इस नेता की शुभकामनाओं पर तेजस्वी ने दी यह प्रतिक्रिया

बीजेपी-जेडीयू के बीच जारी खींचतान के कारण दोनों पक्षों में फिर से समझौता हो गया और उन्होंने पुराने गठबंधन को तोड़ कर साथ आने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. आरजेडी और अन्य पार्टियों के साथ मिलकर जेडीयू ने महागठबंधन की सरकार बनाई. जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने कल आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. नई जिम्मेदारी संभालने पर तेजस्वी यादव को उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी. इनमें तेलंगाना के मंत्री और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामा राव भी शामिल थे. 

तेजस्वी को बधाई देते हुए 46 वर्षीय नेता ने ट्वीट कर लिखा, " तेजस्वी यादव को बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई. आपकी नई भूमिका के लिए हार्दिक बधाई और लोगों की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं."

इधर, केटीआर को जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, "धन्यवाद भाई." बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने तेजस्वी यादव, जो देश के सबसे यंग नेताओं में से एक हैं, बिहार के दिग्गज नेता लालू यादव के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं और वर्षों से पार्टी मामलों का प्रबंधन कर रहे हैं.

बता दें कि आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बीते दो सालों से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में थे. साल 2017 में नीतीश कुमार द्वारा उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर गठबंधन तोड़ दिया गया था. तब नीतीश कुमार ने कहा था कि हमने उन्हें आरोपों को एक्सप्लेन करने को कहा, ऐसा नहीं होने पर मैंने इस्तीफा दे दिया. 

हालांकि, बीते कुछ महीनों में, बीजेपी-जेडीयू के बीच जारी खींचतान के कारण दोनों पक्षों में फिर से समझौता हो गया और उन्होंने पुराने गठबंधन को तोड़ कर साथ आने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें -
-- उदयपुर : कन्‍हैया लाल की दुकान के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिये में लगी आग 
-- 2024 के लोकसभा चुनाव पर नीतीश-तेजस्वी गठजोड़ का क्या होगा असर? ये बोले प्रशांत किशोर

Advertisement

VIDEO: प्रशांत किशोर बिहार में नए महागठबंधन की सरकार पर क्या बोले?

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article