फरीदाबाद में तनाव: दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी का वीडियो आया सामने

Faridabad Stone Pelting: फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले रात के वक्‍त गली में गाली-गलौज हुई थी और यह विवाद सुबह ज्‍यादा बढ़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में मंगलवार सुबह दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और कुछ लोग घायल हुए.
  • रात को दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई थी और सुबह मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों में पत्थरबाजी हुई.
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झड़प की पूरी स्थिति देखी जा सकती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार सुबह दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर पत्‍थरबाजी हुई है. इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले रात के वक्‍त गली में गाली-गलौज हुई थी और यह विवाद सुबह ज्‍यादा बढ़ गया. दोनों पक्षों के लोग सुबह सड़क पर आ गए और फिर इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्‍थर बरसाए.

सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो 

इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों को एक दूसरे का काफी करीबी माना जाता है. वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पत्थर बरसा रहे हैं.  

पुलिस में किसी भी पक्ष ने दर्ज नहीं कराई शिकायत

फिलहाल पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद माना जा रहा है कि पुलिस मामला दर्ज कर सकती हैै. 

ये भी पढ़ें: 20 साल से जांघ में धंसी थी गोली, महिला को नहीं थी खबर... फरीदाबाद की 20 साल पुरानी ये कहानी हैरान कर देगी

Advertisement

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद गैंग रेप: पुलिस का बड़ा खुलासा, वैन नहीं एम्बुलेंस में दिया गया अपराध को अंजाम

Featured Video Of The Day
Delhi Masjid Violence: आधी रात Turkman Gate Faiz E Ilahi Masjid के पास क्या-क्या हुआ? | Top News