VIDEO: अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस के जम्मू घाटी में गिरने से 10 लोगों की मौत

अमृतसर से कटरा जा रही एक तीर्थयात्रियों की बस के दुर्घनाग्रस्‍त होने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीनगर:

अमृतसर से जम्मू कश्मीर आ रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई. जम्मू जिला कलेक्टर कार्यालय ने कहा कि दुर्घटना में एक दर्जन यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बस कटरा के रियासी जिले में हादसे का शिकार हुई. बताया जा रहा है कि बस तीर्थयात्रियों को माता वैष्णो देवी मंदिर ले जा रही थी. कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल के लिए आधार शिविर है.

वहीं, जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने पीटीआई बताया, "10 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 20 अन्य घायल हुए हैं. बचाव अभियान जारी है." स्थानीय निवासी और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे. 

21 मई को, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही राजस्थान से आने वाली एक बस के पलट जाने से 27 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: जापान दौरे के दूसरे दिन Bullet Train में बैठे पीएम मोदी | Breaking News
Topics mentioned in this article