किर्गिज़स्तान में बर्फ के झरने में फंसने से हुई तेलुगु मेडिकल स्टूडेंट की मौत

20 वर्षीय चंदू आंध्र प्रदेश से अपने दोस्तों और अन्य क्लासमेट्स के साथ रविवार को एक वॉटरफॉल देखने गया था लेकिन वहां वह बर्फ के झरने में फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
20 वर्षीय चंदू आंध्र प्रदेश से अपने दोस्तों और अन्य क्लासमेट्स के साथ झरना देखने गया था.

एक तेलुगु मेडिकल स्टूडेंट की किर्गिज़स्तान में बर्फ के झरने में फंस जाने के कारण मौत हो गई है. 20 वर्षीय दसारी चंदू, दसारी भीम राजू का दूसरा बेटा है. दसारी भीम राजू की आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में 'मधुगुला हलवा' की दुकान है. किर्गिज़स्तान में दसारी भीम राजू के बेटे दसारी चंदू की वॉटरफॉल में फंस जाने के कारण मौत हो गई है. 

20 वर्षीय चंदू आंध्र प्रदेश से अपने दोस्तों और अन्य क्लासमेट्स के साथ रविवार को एक वॉटरफॉल देखने गया था लेकिन वहां वह बर्फ के झरने में फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई. वह एक साल पहले एमबीबीएस करने के लिए किर्गिस्तान गया था

परिवार ने भारत सरकार से उसके पार्थिव शरीर को घर लाने में मदद की अपील की है. परिजनों ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से संपर्क किया और उन्होंने किर्गिस्तान के अधिकारियों से संपर्क करके चंदू के शव को अनाकापल्ले तक ले जाने की व्यवस्था की.

Featured Video Of The Day
Hemant Soren Oath Ceremony: Mamata Banerjee हेमंत सोरेन के मां-बाप के लिए लाईं तोहफे | Jharkhand
Topics mentioned in this article