
क्या आपने कभी किसी रेलवे ट्रैक पर कार को दौड़ते हुए देखा है? अगर नहीं तो आज देख लें. दरअसल एक महिला ने रेलवे ट्रैक को सड़क समझ लिया है और पटरी पर ही अपनी कार को तेज रफ्तार में दौड़ाने लगी. महिला की इस हरकत से अफरातफरी मच गई. अपनी जान के साथ-साथ महिला ने कई लोगों की जान को भी खतरे में डाल दिया. ये मामला तेलंगाना के शंकरपल्ली का है और इस घटना से जुड़ा वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में एक महिला अपनी गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर तेजी के साथ दौड़ा रही है. जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर मौजूद लोगों ने महिला को ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी की. लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी और अपनी इस हरकत से रेलवे कर्मचारियों को चौंका दिया.
ट्रेन को रोकना पड़ा
रेलवे ट्रैक पर गाड़ी दौड़ाने के कारण बेंगलुरु-हैदराबाद ट्रेन को बीच ट्रैक पर ही रोकना पड़ा. मामला सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल महिला कौन है और कहां की रहने वाली है, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है.