तेलंगाना में 490 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, नकदी, शराब, ‘मुफ्त उपहार’ जब्त

तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए नौ अक्टूबर से जारी आचार संहिता के लागू होने के बाद से पांच नवंबर तक की अवधि के दौरान एजेंसियों ने 490.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की नकदी व वस्तुएं जब्त कीं. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
एजेंसियों ने 490.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की नकदी व वस्तुएं जब्त कीं. (फाइल) 
हैदराबाद:

तेलंगाना (Telangana) में कानून प्रवर्तक एजेंसियों ने नौ अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद से रविवार तक 490 करोड़ रुपये के मूल्य की नकदी, सोना, शराब और अन्य चीजें जब्त की.

तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि कुल 173.3 करोड़ रुपये की नकदी, 282 किलोग्राम सोना, 1,167 किलोग्राम चांदी, 176 करोड़ रुपये की अन्य मूल्यवान वस्तुएं, 60 करोड़ रुपये की शराब, 28.6 करोड़ रुपये का गांजा और वितरित करने के लिए 52.5 करोड़ रुपये की कीमत की अन्य चीजें जब्त की गईं हैं. 

Advertisement

बयान के मुताबिक, तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए नौ अक्टूबर से जारी आचार संहिता के लागू होने के बाद से आज ( पांच नवंबर) तक की अवधि के दौरान एजेंसियों ने 490.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की नकदी व वस्तुएं जब्त कीं. 

राज्य में विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मत डाले जाएंगे जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी. 

ये भी पढ़ें :

* KCR बनाम डीके शिवकुमार : फॉक्सकॉन एयरपॉड्स यूनिट को कर्नाटक में स्थानांतरित करने के "पत्र" को लेकर घमासान
* मुकेश अंबानी को धमकी मिलने का मामला: पुलिस ने तेलंगाना से एक शख्स को किया गिरफ्तार
* तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाया जाना चाहिए : केसीआर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rohit Sharma, Virat Kohli और Ravindra Jadeja के T20 से संन्यास के बाद उठ रहे सवाल?