तेलंगाना CM KCR की आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात, BJP विरोधी मोर्चे पर होगी बात

के चंद्रशेखर राव ने पहले बीजेपी पर निशाना साधा था और कहा था कि इसे देश की सत्ता से "बाहर" किया जाना चाहिए नहीं तो देश "बर्बाद" हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी को सत्ता से "बाहर" करने के लिए राजनीतिक ताकतों को एक साथ आने का भी आह्वान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गैर बीजेपी विरोधी मोर्चा पर बात करने आज मुंबई जा रहे हैं.
नई दिल्ली:

केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट होने का आह्वान करने के कुछ दिनों बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrashekhar Rao-KCR) आज (रविवार, 20 फरवरी) को मुंबई जा रहे हैं, जहां वह अपने समकक्ष महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackrey) और  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मिलेंगे.

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अनुसार, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनकी टीम को रात के खाने पर आमंत्रित किया है. पार्टी ने बताया कि इन बैठकों के दौरान राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. केसीआर रविवार सुबह मुंबई के लिए रवाना होंगे और रात तक हैदराबाद लौट आएंगे.

"जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी, किसान-नौजवान उसका सफाया कर देंगे", बोले अखिलेश यादव

के चंद्रशेखर राव ने पहले बीजेपी पर निशाना साधा था और कहा था कि इसे देश की सत्ता से "बाहर" किया जाना चाहिए नहीं तो देश "बर्बाद" हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी को सत्ता से "बाहर" करने के लिए राजनीतिक ताकतों को एक साथ आने का भी आह्वान किया था.

बीजेपी के खिलाफ विभिन्न विपक्षी दलों को एक साथ लाने के प्रयासों के तहत, केसीआर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की भी योजना बना रहे हैं. इससे पहले, पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा ने केसीआर के पहल को समर्थन दिया था.

यूपी में बीजेपी की रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रोजगार के मुद्दे पर झेलनी पड़ी नारेबाजी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी कहा था कि गैर-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री जल्द ही दिल्ली में एक सम्मेलन करेंगे.

वीडियो: यूपी में बीजेपी की रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रोजगार के मुद्दे पर झेलनी पड़ी नारेबाजी

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका