"गलती की है तो मेरे PS को कर लो गिरफ्तार..." : NEET पेपर लीक मामले में तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी

तेजस्वी यादव ने कहा ने कहा, "अमित आनंद और नीतीश कुमार कौन लोग हैं? इनको क्यों बचाना चाहते हैं? क्यों मुद्दे को भटकाया जा रहा है. कल मनोज झा ने तस्वीर साझा कर दी है. कोई दोषी है तो उसे बुलाकर पूछताछ करें... जो लोग मेरा नाम घसीटना चाहते हैं उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

NEET पेपर लीक मामले में हर बीतते दिन के साथ नए खुलासे हो रहे हैं. इस पेपर लीक मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ लगातार जारी है. पेपर लीक के मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी के पर्सनल सेक्रेटरी (PA) का नाम भी सामने आ रहा है. तेजस्वी ने कहा कि अगर मेरे PS की गलती है तो सरकार उसे गिरफ्तार कर लें, मुझे कई दिक्कत नहीं है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा "जहां भी भाजपा शासित राज्य है चाहे बिहार हो, गुजरात हो या हरियाणा हो इन तीनों जगह पेपर लीक हुआ है. मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं कि मेरे सहायक को बुला लें और पूछताछ कर लें. लेकिन उपमुख्यमंत्री जो सवाल उठा रहे हैं, EOU ने तो इस बात को लेकर आज तक नहीं कहा है. इन लोगों को ज्ञान नहीं है. हम मई से आवाज़ उठा रहे हैं कि कार्रवाई करनी चाहिए. ये लोग किंग-पिंग से मुद्दे को हटाना चाहते हैं."

तेजस्वी यादव ने कहा ने कहा, "अमित आनंद और नीतीश कुमार कौन लोग हैं? इनको क्यों बचाना चाहते हैं? क्यों मुद्दे को भटकाया जा रहा है. कल मनोज झा ने तस्वीर साझा कर दी है. कोई दोषी है तो उसे बुलाकर पूछताछ करें... जो लोग मेरा नाम घसीटना चाहते हैं उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है."

इससे पहले गुरुवार को उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा था कि पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सिकंदर यादवेंदु का संबंध तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार से है. यही नहीं इस शख्स के घनिष्ठ संबंध लालू परिवार से भी हैं.

ये भी पढ़ें:- 
NEET पेपर लीक के 'सिंकदर' की कहानीः बिहार में कैसे काम करता है सॉल्वर गैंग


 

Featured Video Of The Day
Delhi Bus Fire: दिल्ली के Badarpur में चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई बस
Topics mentioned in this article