बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से 'लैंड फॉर जॉब' स्कैम मामले में ईडी मंगलवार को पूछताछ करेगी. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित कार्यालय में बुलाया है. ईडी के समन पर दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से सरकार बनी है तब से मैं कह रहा हूं यह कौन सी नई बात है. मुझे एक बीजेपी के नेता मिले थे और वह कह रहे थे कि इन लोगों ने बहुत अति कर दिया है. जनता देख रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव तक यह सब चलता रहेगा यह बात को हमने कई बार बोला है एक ही बात को बार-बार कहने का कोई मतलब नहीं है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार के लिए एक खुशखबरी है. हमलोगों ने शिक्षक बहाली को लेकर नियमावली पास कर दिया है. इससे जिन लोगों को नौकरियां मिलेंगी उनको राज्यकर्मी का दर्जा भी मिलेगा. पहले शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नहीं था. राजद नेता ने कहा कि हम लोग नौकरी दे रहे हैं और यह लोग तंग करना चाह रहे हैं इनसे तो काम हो नहीं रहा है.
चिराग पासवान के इफ्तार पार्टी में आने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान हर साल इफ्तार पार्टी में आते हैं. उनके पिताजी के साथ हम लोगों के बेहद मधुर संबंध थे. इफ्तार पार्टी में हर राजनीतिक दलों को बुलाया जाता है. कोई आता है कोई नहीं आता है.
ये भी पढ़ें-