'जहरीली शराबकांड में हर मौत के लिए CM जिम्मेदार' : फिर से तेजस्वी के निशाने पर नीतीश कुमार

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि शराबबंदी कानून सही से लागू नहीं हो पाया एवं उसका अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आया. शराबबंदी की नाकामी नीतीश कुमार की नाकामी है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर सीएम पर साधा निशाना
पटना:

बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि राज्य में शराबबंदी की नाकामी नीतीश कुमार की नाकामी है और हर जहरीली शराबकांड में होने वाली हर मौत के जिम्मेदार नीतीश कुमार खुद हैं. उन्होंने पूछा कि क्या नीतीश कुमार नहीं जानते कि शराबबंदी कानून के लचर कार्यान्वयन के कारण राज्य में 20 हजार करोड़ की एक समानांतर अवैध अर्थव्यवस्था खड़ी हो गई है, जिसके सबसे बड़े लाभार्थी जदयू- भाजपा में बैठे शराब माफिया के लोग, सरकारी अफसर और पुलिस प्रशासन के लोग हैं?

BIHAR: जहरीली शराब से मौतों पर BJP ने नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की आलोचना की 

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बड़ी कुटिलता से शराबबंदी से होने वाले अवैध आय को अपनी पार्टी की रीढ़ की हड्डी बना ली है. आज तक शराब माफिया से मिलीभगत पर किसी वरिष्ठ अफसर या सत्तारूढ़ नेता पर कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि भाजपा-जदयू के नेताओं के खिलाफ लगातार सबूत मिलते रहे हैं, ये नेता पकड़ाए भी जा रहे हैं, इनके वीडियो भी सामने आते रहे है. बता दें कि राजद नेता ने शराबबंदी और शराब तस्करी को लेकर सीएम को निशाना बनाते हुए एक प्रेस वक्तव्य जारी किया है. 

शराबबंदी पर नीतीश दे रहे थे बयान, बगल में खड़े मंत्री पर तेजस्वी ने दागे सवाल, इनका भाई कब होगा गिरफ्तार?

Advertisement

तेजस्वी ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री बताएं, शराबबंदी के नाम पर अपने प्रिय नजदीकी अधिकारियों संग हुई हजारों समीक्षा बैठकों में चाय-बिस्कुट और पकौड़ों की खपत के अलावा धरातल पर इन बैठकों का कोई सकारात्मक परिणाम सामने आया?  50 ट्रक शराब की तस्करी कराने के बाद पर एक पुराना ट्रक जब्त दिखाती है, जिसमें दिखावे के लिए सीमित मात्रा में शराब और बाकी पेटियों और बोतलों में बनावटी रंग भरा होता है. क्या बिहार की इंटेलिजेन्स, पुलिस और गृह विभाग इस सच्चाई से अवगत है? 

Advertisement

बिहार में जहरीली शराब पीने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?
Topics mentioned in this article