अतीक-अशरफ मर्डर के मुद्दे पर तेजस्वी यादव और नीतीश ने यूपी सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद विपक्षी नेताओं ने यूपी सरकार पर हमला बोला.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

अतीक और अशरफ हत्याकांड (Atiq-Ashraf Murder) के बाद यूपी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. इसी मसले पर देश के दो और दिग्गज ने यूपी सरकार (Uttar Pradesh Government) को घेरा है. अब बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने यूपी सरकार पर हमला बोला. बिहार सीएम ने अतीक अहमद की हत्या पर कहा कि कोई जेल में जायेगा उसको मार देंगे? कोर्ट फ़ैसला करता है कि क्या सजा होगी. इसलिए लिए ही तो संविधान बना है. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराध खत्म करने का मतलब अपराधियों को मारना नहीं है, अदालत न्याय देने के लिए है.

इस दौरान उन्होंने कहा, "पुलिस को उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए था. यह दुख की बात है कि उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय काफी नजदीक से गोली मारी गई." तेजस्वी यादव ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि गैंगस्टर और उसके भाई की हत्या "पटकथा रची हुई" लगती है. उन्होंने ये भी कहा, "यहां तक कि एक प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) के हत्यारों को भी अदालती मुकदमे के तहत रखा गया था. यूपी में जो हुआ वह अतीक अहमद की शवयात्रा नहीं थी, बल्कि कानून की थी." उनके मुताबिक यह सस्ते प्रचार के लिए किया गया है, ये पूरी घटना स्क्रिप्टेड लगती है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश में बेशर्म अराजकता और कानून व्यवस्था के पूरी तरह से ध्वस्त होने से स्तब्ध हूं. यह शर्मनाक है कि अपराधी अब पुलिस और मीडिया की मौजूदगी से बेफिक्र होकर कानून अपने हाथ में ले रहे हैं. इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों के लिए हमारे यहां कोई जगह नहीं है." वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य "जंगल राज की चपेट में" है. इसके अलावा और भी कई नेताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : राजस्थान में पार्टी विधायकों को 'वन टू वन' में जीत का ये फॉर्मूला समझा रहे अशोक गहलोत

Advertisement

ये भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Featured Video Of The Day
Maharashtra Drug Racket: Mumbai NCB ने 200 करोड़ रुपये के ड्रग्स किए बरामद, 6 गिरफ्तार
Topics mentioned in this article