Tata vs Cyrus Mistry dispute: साइरस की पुनर्विचार याचिका पर कल विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को अपने फैसले में कहा था कि कानून के सभी सवाल टाटा के पक्ष में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
साइरस मिस्‍त्री की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को विचार करेगा
नई दिल्‍ली:

Tata Sons Vs Cyrus Mistry dispute:टाटा बनाम साइरस मिस्त्री विवाद मामले में साइरस मिस्‍त्री की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) विचार करेगा. CJI एनवी रमना, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच मंगलवार को इस मामले पर विचार करेगी. बता दें कि साइरस इंवेस्टमेंट ने याचिका में शीर्ष अदालत के 26 मार्च 2021 के फैसले पर फिर से विचार करने की गुहार लगाई गई है जिसमें अदालत ने टाटा समूह के पक्ष में फैसला सुनाया था.  नियमों के अनुसार, पुनर्विचार याचिका पर विचार चेंबर में होता है.

 "डियर KCR Garu, ये रहा सबूत": सर्जिकल स्ट्राइक पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को अपने फैसले में कहा था कि कानून के सभी सवाल टाटा के पक्ष में हैं. शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि शेयरों के विवाद को लेकर दोनों पक्ष कानूनी रास्ता अपना सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा था कि साइरस इनवेस्टमेंट्स, स्टर्लिंग इन्वेस्टमेंट्स की याचिका खारिज की जाती है. पूर्व CJI शरद अरविंद बोबड़े की बेंच ने ये फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने साइरस मिस्त्री को टाटा समूह (Tata Group) के कार्यकारी चेयरमैन के पद से हटाने को सही ठहराया है.
 

एयर इंडिया ने एल्कर अइसी को सीईओ नियुक्त किया, टर्किश एयरलाइंस के पूर्व सीईओ हैं अइसी

इसके साथ ही कोर्ट ने मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बहाल करने के NCLAT के फैसले को रद्द कर दिया है.  18 दिसंबर, 2019 को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बहाल कर दिया था. 

Advertisement
COVID-19: हम लोग : कर्नाटक में हिजाब पर हंगामे में कौन सही और कौन गलत?

Featured Video Of The Day
Siddharthnagar News: परिजनों को भेजी संदिग्धों की फोटो, बाद में वही हुआ जिसका डर था | UP News
Topics mentioned in this article