बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कई शहरों में हुए उग्र विरोध प्रदर्शन की कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही तसलीमा ने पैगंबर मोहम्मद का जिक्र करते हुए हिंसक प्रदर्शन करने वालों को भी नसीहत दी है. बांग्लादेशी लेखिका ने अपने ट्वीट में कहा, 'अगर पैगंबर मोहम्मद आज जिंदा होते तो दुनिया भर में मुस्लिम कट्टरपंथियों का पागलपन देखकर चौंक जाते.'
तसलीमा ने दो दिन पहले ही ट्विटर पर लिखा था कि आलोचना से ऊपर कोई नहीं हो सकता, कोई इंसान भी नहीं, कोई संत नहीं, कोई मसीहा नहीं, कोई पैगंबर नहीं, कोई भगवान नहीं. दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए आलोचनात्मक रवैया जरूरी है. तसलीमा नसरीन अपनी किताब "लज्जा" की बांग्लादेश में कड़ी आलोचना के बाद लगभग तीन दशकों से निर्वासन में रह रही हैं.
कट्टरपंथी संगठनों से मौत की धमकी मिलने पर उन्हें साल 1994 में बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था. हालांकि तसलीमा के पास स्वीडिश नागरिकता है और वह पिछले दो दशकों में अमेरिका और यूरोप में रही हैं, लेकिन वह ज्यादातर समय से शॉर्ट रेजिडेंसी परमिट पर भारत में रह रही है. निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा और उनके निष्कासित सहयोगी नवीन कुमार जिंदल की टिप्पणी को लेकर कोलकाता के पास हावड़ा सहित कुछ शहरों में देश भर में प्रदर्शनों और कुछ शहरों में झड़पों के बाद दो लोग मारे गए और दर्जनों गिरफ्तार किए गए.
ये भी पढ़ें: Monsoon Updates : मुंबई में मॉनसून ने दी दस्तक, अगले कुछ दिनों में इन राज्यों की बारी
बीजेपी नेताओं की पैगंबर पर की गई विवादित टिप्पणी ने लोगों को गुस्से से भर दिया. आलम ये हुआ कि कई पश्चिम एशियाई देशों ने सार्वजनिक माफी की मांग की. यहां तक कि भारतीय सामानों के बहिष्कार की भी बात कही. गुरुवार को, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने नूपुर शर्मा और अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर "लोगों को उकसाने" के लिए शिकायत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने दोनों नेताओं के खिलाफ आंतरिक कार्रवाई करते हुए कि कहा कि उनकी पार्टी किसी भी संप्रदाय या धर्म के अपमान को बढ़ावा नहीं देने का काम नहीं करती है.
VIDEO: UP हिंसा को लेकर 230 लोग गिरफ्तार, संगीन धाराओं में 11 मुकदमे किए दर्ज: ADG प्रशांत कुमार