तमिलनाडु : पिता ने लोन की राशि नहीं चुकाई तो तीन लड़कियों को घर में किया 'कैद', घंटों बाद छुड़ाया गया

48 साल का रघु दिहाड़ी श्रमिक का काम करता है. उसने अपने कजिन राजन से तीन लाख रुपये उधार लिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लोन के पैसे नहीं चुकाने पर एक शख्‍स के तीन बेटियों को कई घंटों तक घर में बंद रखा गया (प्रतीकात्‍मक फोटो)
चेन्‍नई:

तमिलनाडु में एक शख्‍स ने सोमवार को तीन लड़कियों को उनके घर में कई घंटों के लिए केवल इसलिए बंद कर दिया गया क्‍योंकि इन लड़कियों के पिता ने:  उसके पैसे नहीं चुकाए थे.  घटना तिरुवन्‍नामलाई जिले की है, बाद में पुलिस ने कुछ घंटों के बाद पहुंचकर इन लड़कियों को छुड़वाया. पुलिस के अनुसार, परिवार के साथ मौजूद चौथी लड़की भी इस घटना में फंस गई थी.  

जानकारी के अनुसार, 48 साल का रघु दिहाड़ी श्रमिक का काम करता है. उसने अपने कजिन राजन से तीन लाख रुपये उधार लिए थे. राजन, स्‍थानीय सरकारी अस्‍पताल में सिक्‍युरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है. राजन ने रघु से ब्‍याज सहित पांच लाख रुपये की मांग थी. यही नहीं, जब माता-पिता बाहर थे तो उसने कथित तौर पर तीनों लड़कियों को घर के अंदर बंद कर दिया. तालाबंद घर के अंदर खड़ी इन लड़कियों ने संवाददाताओं को बताया था, 'चूंकि मेरे पिता ने लोन के पैसे नहीं चुकाए हैं, इसलिए जब मेरे पिता बाहर थे तब इन्‍होंने मुझे घर में बंद कर दिया.' एक अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'हमने इस मामले में केस दर्ज किया है. जांच जारी है. आरोपी और शिकायतकर्ता, दोनों ही अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं.'
 

Featured Video Of The Day
Karnataka: Short Circuit ने मचाई तबाही, 100 घरों के Electronic सामान जलकर राख | News Headquarter
Topics mentioned in this article