तमिलनाडु: 7 मेडिकल स्‍टूडेंट निलंबित, वायरल वीडियो में रैगिंग के दौरान कथित यौन उत्‍पीड़न मामले में कार्रवाई

वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में हुई घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सीएमसी वेल्लोर ने पुलिस से रैगिंग की घटना की जांच करने को कहा है.
चेन्नई:

तमिलनाडु के वेल्लोर में रैगिंग के दौरान कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में सात मेडिकल छात्रों को एक कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है. वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में हुई घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया था.

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर की तरफ से सूचना दिए जाने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है.

सीएमसी अधिकारियों ने कहा कि वीडियो पुराना लग रहा है, फिर भी उन्होंने सात सीनियर मेडिकल छात्रों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस का कहना है कि सीएमसी अधिकारियों ने उन्हें घटना के बारे में एक गुमनाम शिकायत दी है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Congress की Candidate List तैयार, तय किए संभावित उम्मीदवार | Breaking News