काफिले पर हमले के बाद थाने में धरने पर बैठे सुवेंदु अधिकारी, बोले- यह विपक्ष की हर आवाज पर हमला

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पुरुलिया से लौटते वक्‍त पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड पर टीएमसी के गुंडों ने मुझ पर हमला कर दिया. उन्‍होंने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में उन पर हमला किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC कार्यकर्ताओं पर उनके काफिले पर हमले का आरोप लगाया.
  • अधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में हमले का आरोप लगाया. उन्‍होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
  • उन्होंने कहा कि यह हमला केवल उनके खिलाफ नहीं बल्कि बंगाल में विपक्ष की हर आवाज पर टीएमसी की साजिश है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उनके काफिले पर हमले का आरोप लगाया है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार की हिंसा और मनमानी की संस्‍कृति से उत्‍साहित कायरों ने पुलिस की मौजूदगी में हमला किया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग पर अधिकारी चंद्रकोना पुलिस स्‍टेशन में ही धरने पर बैठ गए. उन्‍होंने कहा कि बंगाल की जनता इस कानूनविहिन तानाशाही से बेहतर की हकदार है.

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हम न्याय के लिए यहां आए हैं, चुनाव नजदीक है. ये लोग हारने वाले हैं. ये भाजपा को खत्म करना चाहते हैं. उन्‍होंने आरोप लगाया कि टीएमसी यूथ विंग प्रेसिडेंट और टीएमसी लेबर यूनियन लीडर वहां मौजूद थे, मैंने शामिल लोगों के नाम बता दिए हैं. साथ ही कहा कि एफआईआर दर्ज की जाए और इन लोगों को गिरफ्तार किया जाए.

Photo Credit: IANS

पुलिस की मौजूदगी में हमले का आरोप

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर पुरुलिया से लौट रहा था. पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड पर टीएमसी के गुंडों ने मुझ पर हमला कर दिया.

उन्‍होंने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में उन पर हमला किया गया. साथ ही कहा कि कानून के रखवाले मूक दर्शक बने रहे.

Photo Credit: IANS

TMC की हताशा दिख रही: अधिकारी

अधिकारी ने कहा कि यह सिर्फ मुझ पर हमला नहीं है. यह पश्चिम बंगाल में विपक्ष की हर आवाज पर हमला है और टीएमसी की हताशा साफ दिख रही है.

साथ ही तृणमूल पर बरसते हुए उन्‍होंने कहा कि वे जनता के बढ़ते गुस्से का सामना नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए गुंडागर्दी का सहारा ले रहे हैं. उन्‍होंने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही कहा कि बंगाल की जनता इस कानूनविहीन तानाशाही से बेहतर की हकदार है. जब तक जवाबदेही तय नहीं हो जाती है, मैं पीछे नहीं हटूंगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बंगाल में ED रेड पर दिल्ली में बवाल, होम मिनिस्ट्री के बाहर धरने पर बैठे TMC सांसदों को हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें: ममता के राज में राज्यपाल भी सुरक्षित नहीं: गवर्नर को बम से उड़ाने की धमकी, अमित मालवीय ने सीएम को बताया 'आपदा'

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV Powerplay BMC Polls 2026: 'बाहरी कोई नहीं, मुंबई में जो रहता है कोई भी भाषा बोले' Piyush Goyal