पश्चिम बंगाल की प्रतिष्ठापूर्ण भवानीपुर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Bhabanipur Assembly bypoll) में मौजूदा सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के समक्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रियंका टिबरीवाल (Priyanka Tibrewal) चुनौती पेश करेंगी. भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के पहले विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari)ने रविवार को कहा कि बीजेपी को इस चुनाव में सीएम के साथ प्रशासन, पुलिस, माफिया और मनी पावर का भी मुकाबला करना होगा. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अधिकारी ने कहा, 'हमें इस चुनाव में प्रशासन, पुलिस, माफिया और मनी पावर से भी मुकाबला करना होगा. ममता नंदीग्राम में हार गई थीं. यदि 60-65 फीसदी वोटिंग हुई तो 'बंगाल की बेटी' प्रियंका टिबरीबाल जीत जाएंगी.'
उपचुनाव के लिए प्रियंका आज यानी सोमवार को ही नामांकन दाखिल करेंगी. तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी ने इस मौके पर गुजरात के नवनियुक्त सीएम भूपेंद्र पटेल को भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं. उन्होंने कहा, 'भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन जाने पर बहुत-बहुत बधाई. मैं आशा करता हूं कि उनके सक्षम नेतृत्व में गुजरात और विकसित राज्य बनकर उभरेगा. '
भवानीपुर सीट पर उपचुनाव 30 सितंबर को होना है और 3 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह ममता बनर्जी के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनावों के बाद हुई हिंसा के मामले में प्रियंका याचिकाकर्ता और वकील हैं. प्रियंका ने इससे पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
- - ये भी पढ़ें - -
* गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा- जनता के दिलों में रहता हूं, कोई मुझे नहीं निकाल सकता
* 'एक व्यक्ति की चोर समझकर बांधा, पीट-पीटकर हत्या कर दी
* सीएम योगी का ट्वीट- नौकरी नीलाम करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे- यूजर्स बोले- पहले दे तो दीजिए
* अखिलेश और मायावती की नासमझी की वजह से नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बने : ओवैसी