लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम (Lok Sabha Election Result 2024) आने के बाद बुधवार को दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन की बैठक हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आयोजित इस मीटिंग में शामिल होने आईं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने बारामती में अजित पवार की पत्नी और अपनी भाभी सुमित्रा पवार के सामने जीत पर कहा कि दुनिया चाहे जो सोचे, लेकिन मेरे लिए ये 'इंडिया' बनाम एनडीए की लड़ाई थी.
सुले ने कहा कि चुनाव सिर्फ चुनाव होता है, इसमें रिश्ते नहीं होते. रिश्ते एक तरफ और चुनाव एक तरफ. पार्टी शरद पवार जी ने ही बनाई और किसी के मन में इसको लेकर दुविधा नहीं है.
उन्होंने कहा कि जिस आदमी ने पार्टी शुरू की, गलत तरीके से उससे पार्टी छीनी गई, उनके साथ गलत हुआ. उद्धव ठाकरे के साथ भी ये अन्याय हुआ है. जनता के मन में पहले भी यही था, जो नतीजों में दिख रहा है.
सुप्रिया सुले ने कहा कि कोई वारिस नहीं होता, मेरे पापा के पास कोई शेयर नहीं है. पवार साहब हमेशा कहते हैं कि वो वाई बी चौहान का काम आगे चला रहे हैं. उनका कोई खून का रिश्ता है नहीं तो जो विचारों को आगे ले जाएगा, वही पार्टी को देखेगा.