तीस्ता सीतलवाड की संरक्षण याचिकाओं पर भी सुनवाई बंद
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुजरात दंगों (Gujarat Riots) से जुड़े मामले में अहम फैसला सुनाते हुए सभी केस की सुनवाई बंद करने का फैसला किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 9 मामलों में से 8 मामलों में फैसला आ चुका है. नरोदा ग्राम मामले में ट्रायल (Trail) आखिरी चरण में है. इस मामले में कानून (Law) के मुताबिक कार्रवाई चलेगी.
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तीस्ता सीतलवाड (Teesta Setalvad) की संरक्षण याचिकाओं पर भी सुनवाई बंद की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीस्ता (Teesta) गिरफ्तार हो चुकी हैं. इसलिए ये याचिकाएं (petitions) निष्प्रभावी हो चुकी हैं. तीस्ता के वकील को कहा कि वो उनसे निर्देश लेकर समुचित कार्रवाई कर सकती हैं.
VIDEO: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर खंगालने गाजियाबाद पहुंची CBI की टीम
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा