गुजरात दंगों से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी केस की सुनवाई की बंद

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 9 मामलों में से 8 मामलों में फैसला आ चुका है. नरोदा ग्राम मामले में ट्रायल (Trail) आखिरी चरण में है. इस मामले में कानून (Law) के मुताबिक कार्रवाई चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तीस्ता सीतलवाड की संरक्षण याचिकाओं पर भी सुनवाई बंद
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुजरात दंगों (Gujarat Riots) से जुड़े मामले में अहम फैसला सुनाते हुए सभी केस की सुनवाई बंद करने का फैसला किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 9 मामलों में से 8 मामलों में फैसला आ चुका है. नरोदा ग्राम मामले में ट्रायल (Trail) आखिरी चरण में है. इस मामले में कानून (Law) के मुताबिक कार्रवाई चलेगी.

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तीस्ता सीतलवाड (Teesta Setalvad) की संरक्षण याचिकाओं पर भी सुनवाई बंद की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीस्ता (Teesta) गिरफ्तार हो चुकी हैं. इसलिए ये याचिकाएं (petitions) निष्प्रभावी हो चुकी हैं. तीस्ता के वकील को कहा कि वो उनसे निर्देश लेकर समुचित कार्रवाई कर सकती हैं.

VIDEO: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर खंगालने गाजियाबाद पहुंची CBI की टीम

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक