सुप्रीम कोर्ट से सहारा प्रमुख को राहत, पटना हाईकोर्ट के सुब्रत राय को पेश करने के आदेश पर लगाई रोक

SC ने पटना हाईकोर्ट के गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाई थी.पटना HC ने आज ही सहारा प्रमुख को गिरफ्तार कर 16 मई को पेश करने के आदेश जारी किए थे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
निवेशकों का पैसा न लौटाने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है
नई दिल्‍ली:

निवेशकों का पैसा न लौटाने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. SC ने पटना हाईकोर्ट के गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाई थी.पटना HC ने आज ही सहारा प्रमुख को गिरफ्तार कर 16 मई को पेश करने के आदेश जारी किए थे. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी कानूनी कार्यवाहियों पर भी अगले आदेशों तक रोक लगा दी है. इससे पहले, निवेशकों को रुपए नहीं लौटाने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा था अदालत ने पेशी से छूट के अंतरिम आवेदन को खारिज कर दिया गया था. गुरुवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस संदीप कुमार ने कहा था कि शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय को हाजिर होना होगा. कल अगर वह  पेश नहीं आए तो फिर हाईकोर्ट गिरफ्तारी का वारंट जारी करेगा.

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी भी की थी.दरअसल, पिछली सुनवाई के दौरान सुब्रत राय को 12 मई को पटना हाईकोर्ट में फिजिकली पेश होने का आदेश दिया गया था. मगर, सुब्रत राय गुरुवार को नहीं आए, उनकी तरफ से वकील ने अंतरिम आवेदन जमा किया.आवेदन के जरिए सुब्रत राय ने हाईकोर्ट से एक अपील की थी.उन्होंने कहा, 'मेरी उम्र 74 साल हो चुकी है.जनवरी महीने में ऑपरेशन कराया था. अभी भी बीमार हूं. इस कारण फिजिकल तौर पर पेश होने से राहत दी जाए. वर्चुअल तरीके से कोर्ट में पेश होने की अनुमति दी जाए.

आवेदन के जरिए सहारा के मालिक ने यह भी कहा कि निवेशकों के रुपए लौटाने के लिए उनके पास डिटेल प्लान तैयार है. तत्काल में वो 5 करोड़ रुपए जमा करने को भी तैयार हैं.साथ ही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पास भी एक याचिका दायर की गई है.पटना हाईकोर्ट ने सुब्रत राय के वकील से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के नाम पर आप डरा नहीं सकते हैं. सवालिया लहजे में हाईकोर्ट ने कहा कि कौन हैं ये सुब्रत राय सहारा जो कोर्ट नहीं आ सकते हैं?  इन्हें कोर्ट आना होगा, ये देखना होगा कि लोग यहां कैसे परेशान हैं? जबकि 27 अप्रैल से पहले हुई सुनवाई के दौरान पटना हाईकोर्ट ने सहारा समूह से यह जानकारी देने का निर्देश दिया था कि सहारा इंडिया कंपनी के अलग-अलग स्कीमों में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा जो निवेशकों द्वारा निवेश किया गया है.उसे किस तरह कंपनी जल्द से जल्द लौटाएगी. कई सालों से कंपनी में पैसा फंसे होने की वजह से निवेशक परेशान हैं.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "अपने राज्य हिमाचल प्रदेश पर इतना फोकस क्यों कर रहे हैं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...?
* VIDEO: मध्य प्रदेश के बिलासपुर में 'बदले की आग' में कार चालक ने दिनदहाड़े जला डाला ट्रक
* सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का मामला, CJI का कोई आदेश देने से इनकार

Advertisement

ज्ञानवापी मामला : फैसला देने वाले जज सुरक्षा को लेकर चिंतित, कहा- डर का माहौल बनाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में रहस्यमयी बीमारी से 17 की मौत पर केंद्र सरकार Alert, 5 अफसर पहुंचे जम्मू कश्मीर