नास्तिक शख्स शरीयत क़ानून मानने के लिए बाध्य या नहीं; सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

केरल की फातिमा पीएम ने मांग की है कि मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बावजूद वो लोग, जो मुस्लिम पर्सनल लॉ का पालन नहीं करना चाहते, उन पर भारतीय उत्तराधिकार एक्ट 1925 लागू होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

क्या संपत्ति बंटवारे के मामलों में मुस्लिम परिवार में जन्म लेने वाला नास्तिक व्यक्ति भी शरीयत क़ानून मानने के लिए बाध्य होगा या फिर देश का सेकुलर सामान्य सिविल क़ानून उस पर लागू हो सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने इस पर केन्द्र सरकार से जवाब दाखिल करने का समय दिया है.

मुस्लिम लड़की ने दाखिल की याचिका

केरल की फातिमा पीएम ने मांग की है कि मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बावजूद वो लोग, जो मुस्लिम पर्सनल लॉ का पालन नहीं करना चाहते, उन पर भारतीय उत्तराधिकार एक्ट 1925 लागू होना चाहिए. भारतीय उत्तराधिकार एक्ट  की धारा 58 में ये प्रावधान है कि ये मुसलमानों पर लागू नहीं होता(चाहे वह खुद को नास्तिक भी क्यों ना मानते हों). साफिया ने इसी प्रावधान को SC में चुनौती दी है.

सुप्रीम कोर्ट अप्रैल में जारी कर चुका है नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर अप्रैल में नोटिस जारी किया था, लेकिन सरकार ने अब तक जवाब दाखिल नहीं किया है. आज कोर्ट ने सरकार को फिर से जवाब दाखिल करने को कहा. आज सरकार की ओर से ASG ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि एक्ट में ही इसको लेकर प्रावधान है ( ये मुस्लिम लोगों पर लागू नहीं होता). जहां तक समान नागरिक संहिता का सवाल है, सरकार इस पर विचार कर रही है. UCC आएगा या नहीं , अभी कुछ कह नहीं सकते.

Featured Video Of The Day
फुस्स हुआ Rahul Gandhi का Hydrogen Bomb, EC के तरकश से निकले फैक्ट्स के ब्रह्मास्त्र | Bihar Chunav
Topics mentioned in this article